Hamirpur News: त्योहारों पर नकली शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई, जिलाधिकारी ने बनाई संयुक्त टीम

दीपावली के त्योहारों को लेकर जिला प्रशासन ने नकली शराब और मिक्सिंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की योजना बनाई है। जिलाधिकारी के नेतृत्व में बनाई गई संयुक्त टीम ने शराब की दुकानों पर चेकिंग शुरू कर दी है, जिससे शराब माफिया में हड़कंप मच गया है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 15 October 2025, 12:51 PM IST
google-preferred

Hamirpur: दीपावली जैसे बड़े त्योहारों के दौरान नकली और मिलावटी शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। जिलाधिकारी के आदेश पर एक संयुक्त टीम का गठन किया गया है, जिसमें सदर एसडीएम, सदर सीओ, सदर कोतवाल और आबकारी इंस्पेक्टर शामिल हैं। यह टीम शराब की दुकानों पर चेकिंग कर रही है ताकि किसी भी दुकानदार द्वारा मिक्सिंग, नकली या ओवर रेट शराब न बेची जाए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य खासतौर पर त्योहारों के समय नकली शराब की बिक्री को रोकना है, क्योंकि ऐसे अवसरों पर मिलावटखोरों और शराब माफियाओं की सक्रियता बढ़ जाती है।

शराब की दुकानों पर बढ़ी भीड़

दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही शराब की दुकानों पर भीड़ बढ़ने लगती है और इसी का फायदा उठाकर कुछ असामाजिक तत्व सस्ती और मिलावटी शराब बेचने में लगे रहते हैं। जिला प्रशासन ने इन तत्वों पर कड़ी नजर रखने की बात की है और उन्हें चेतावनी दी है कि अगर किसी ने मिलावटी शराब या ओवर रेट शराब बेची, तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

UP News: सोनभद्र में अवैध पटाखों का बड़ा कारोबार ध्वस्त, पुलिस की कार्रवाई से मची हलचल

दुकानदारों को कड़ी चेतावनी

जिलाधिकारी ने बताया कि संयुक्त टीम ने मुख्यालय के आसपास लगभग आधा दर्जन शराब की दुकानों पर छापेमारी की और दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी कि वे नियमों का उल्लंघन न करें। इसके साथ ही, उन्होंने दुकानदारों को यह भी कहा कि अगर उन्होंने मिलावटी शराब बेची तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

शराब की दुकानों की होगी नियमित चेकिंग

आबकारी विभाग ने भी इस बारे में अपना सहयोग दिया है और सभी शराब दुकानों की नियमित चेकिंग करने का निर्णय लिया है। प्रशासन का कहना है कि दीपावली के दौरान किसी भी तरह की असावधानी बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि आम जनता को नकली या मिलावटी शराब से बचाया जा सके।

सुल्तानपुर में गूंजा धमाका! त्योहार से पहले पटाखों के गोदाम में मची तबाही, जानें कैसे घटी घटना

शराब माफियाओं में मचा हड़कंप

इस चेकिंग अभियान के दौरान स्थानीय शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। शराब माफिया की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से इस तरह की सख्त कार्रवाई को शराब माफियाओं के खिलाफ एक बड़ा संदेश माना जा रहा है। प्रशासन की तरफ से सभी नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे त्योहारों के दौरान शराब की दुकानों से सावधानी से खरीदारी करें और अगर किसी भी दुकान पर अवैध गतिविधियों का संदेह हो तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें।

Location : 
  • Hamirpur

Published : 
  • 15 October 2025, 12:51 PM IST