

सुल्तानपुर के मियागंज गांव में एक लाइसेंसी पटाखा व्यवसाई के घर विस्फोट से छह लोग घायल हो गए। विस्फोट के कारण आसपास के घरों को भी नुकसान हुआ। पुलिस और प्रशासन घटना की जांच में जुटे हैं। पूरी घटना जानने के लिए यहां पढ़ें पूरी खबर
लाइसेंसी पटाखे के गोदाम में विस्फोट
Sultanpur: यूपी के सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित मियागंज गांव में आज भोर में एक बड़े विस्फोट से अफरा-तफरी मच गई। यह विस्फोट लाइसेंसी पटाखा व्यवसाई नजीर अहमद के घर हुआ, जिससे उनके परिवार के साथ-साथ पड़ोसी भी घायल हो गए।
विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा और इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने राहत कार्य शुरू किया और जांच पड़ताल भी शुरू कर दी है।
यह घटना सुबह करीब साढ़े 4 बजे हुई, जब तेज धमाका सुनकर इलाके के लोग घरों से बाहर आए। धमाके की आवाज सुनकर लोग तेजी से नजीर अहमद के घर पहुंचे और देखा कि घर में आग लगी हुई है और मलबा बिखरा हुआ है। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई, और मदद के लिए स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे हुए लोगों को बाहर निकाला।
Road Accident: मातम में बदला मेला; सुल्तानपुर में बीती रात हुआ दर्दनाक हादसा, जांच में जुटी पुलिस
सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। घायलों में नजीर अहमद, उनकी पत्नी जमातुल निशा, परिवार के सदस्य मो अनीस, नूर मोहम्मद, साहिल, सानिया बानो, खुशी, सहाना के अलावा पड़ोस के दो लोग शामिल हैं। इनमें से तीन की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।
सुल्तानपुर में जोरदार धमाका!
त्योहार से पहले पटाखों के गोदाम में मचा हड़कंप, आधा दर्जन लोग घायल देखें पूरा वीडियो..#SultanpurBlast #BreakingNews #UttarPradesh #FireAccident pic.twitter.com/NXqCMDBY0p
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 15, 2025
मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के मकान भी प्रभावित हुए। स्थानीय लोगों का कहना है कि नजीर अहमद के घर में दशकों से पटाखा बनाने का काम हो रहा था, और दीपावली के चलते भारी मात्रा में पटाखे रखे गए थे। पहले जांच में यह पता चला है कि विस्फोट बारूद में आग लगने के कारण हुआ था।
घटना की सूचना मिलते ही सुल्तानपुर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी कुमार हर्ष और पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के साथ अयोध्या मंडल के आईजी प्रवीण कुमार भी मौके पर पहुंचे। आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि लाइसेंस होल्डर नजीर अहमद को हिरासत में लिया गया है और विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
घटनास्थल की तस्वीर
उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया विस्फोट का कारण पटाखों में आग लगना हो सकता है, लेकिन अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है, जैसे कि भंडारण और सुरक्षा मानकों का पालन किया गया या नहीं।
सुल्तानपुर को पहली औद्योगिक परियोजना की सौगात, असरोगा में विकसित होगा इंडस्ट्रियल एरिया
विस्फोट की वजह से न केवल नजीर अहमद के घर को भारी नुकसान हुआ, बल्कि उनके पड़ोसी अब्दुल जमील, गुड्डू वर्मा और लक्ष्मी प्रसाद के मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि पटाखों के साथ काम करने के दौरान सुरक्षा मानकों की लापरवाही की जाती है, और इससे पहले भी ऐसे हादसे होते रहे हैं।