UP News: सोनभद्र में अवैध पटाखों का बड़ा कारोबार ध्वस्त, पुलिस की कार्रवाई से मची हलचल

सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज थाना पुलिस ने 5 लाख रुपये मूल्य के 2 क्विंटल अवैध पटाखे बरामद किए हैं और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई आगामी त्योहारों में अवैध पटाखों के भंडारण और बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए की गई।

Updated : 15 October 2025, 11:55 AM IST
google-preferred

Sonbhadra: जिले के रॉबर्ट्सगंज थाना पुलिस ने बीते कल यानी 14 अक्टूबर को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 क्विंटल अवैध पटाखों को जब्त किया। इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान संदीप अग्रवाल (35 वर्ष), पुत्र स्व. निरंक अग्रवाल, निवासी धर्मशाला रोड, रॉबर्ट्सगंज के रूप में हुई है। बरामद किए गए पटाखों की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस ने की दबिश

यह कार्रवाई रॉबर्ट्सगंज थाना पुलिस ने दिवाली और छठ पूजा के पर्वों के मद्देनजर अवैध पटाखा दुकानों और भंडारण की जांच के दौरान की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्रभा गेस्ट हाउस के सामने संदीप अग्रवाल की कॉस्मेटिक दुकान में अवैध पटाखे रखे गए हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की।

Sonbhadra News: निजी अस्पताल की लापरवाही से गई दो जानें, परिजनों में मचा हंगामा; पढ़ें पूरा मामला

पुलिस ने धर्मशाला चौराहा स्थित संदीप अग्रवाल की दुकान पर दबिश दी, जहां उन्हें 55 छोटे-बड़े पैकेटों में पटाखों की बड़ी खेप मिली। इन पटाखों का कुल वजन लगभग 2 क्विंटल था और उनकी बाजार में कीमत लगभग 5 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है। पुलिस ने पटाखों को जब्त कर लिया और संदीप अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की कार्रवाई

रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देश पर और अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में की गई। इस अभियान की अगुवाई क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्रा ने की। पुलिस ने यह कदम अवैध पटाखों के निर्माण, विक्रय और भंडारण को रोकने के लिए उठाया, जिससे पर्वों के दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना या प्रदूषण से बचा जा सके।

Sonbhadra Police

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

अवैध पटाखों की बिक्री पर सख्त प्रतिबंध

समाज में बढ़ते प्रदूषण और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए अवैध पटाखों की बिक्री पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा समय-समय पर अवैध पटाखों के भंडारण और विक्रय के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। इस वर्ष भी दिवाली और छठ पूजा के दौरान अवैध पटाखों की बिक्री पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रॉबर्ट्सगंज थाना में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धारा 9(ख) 1(ख) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस धारा के तहत अवैध पटाखे रखने, बेचने और बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती है। पुलिस ने यह भी बताया कि मामले की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Sonbhadra: रिहंद बांध पांचवीं बार ओवरफ्लो, एहतियातन खोला गया एक और फाटक, जलस्तर 870.4 फीट के पार

रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र में यह पहली बार नहीं है, जब पुलिस ने अवैध पटाखों के खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई की है। इससे पहले भी पुलिस ने कई बार अवैध पटाखों के खिलाफ अभियान चलाए हैं।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 15 October 2025, 11:55 AM IST