हिंदी
गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज थाना क्षेत्र में गुमशुदा हुए कक्षा 9 के 13 वर्षीय छात्र को पुलिस ने महज कुछ ही समय में सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इस सराहनीय कार्यवाही से जहां एक ओर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई।
पुलिस की सक्रियता से गुमशुदा छात्र सकुशल मिला
Gorakhpur: गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज थाना क्षेत्र में गुमशुदा हुए कक्षा 9 के 13 वर्षीय छात्र को पुलिस ने महज कुछ ही समय में सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इस सराहनीय कार्यवाही से जहां एक ओर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई, वहीं दूसरी ओर बड़हलगंज पुलिस की सक्रियता और संवेदनशीलता की क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 13 दिसंबर 2025 को बड़हलगंज थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने थाने पर सूचना दी कि उनका साला, जो उनके घर पर रहकर कक्षा 9 में अध्ययन करता है, स्कूल जाने के बाद वापस घर नहीं लौटा है। परिजनों द्वारा काफी देर तक स्वयं तलाश करने के बावजूद जब बालक का कोई सुराग नहीं मिला तो परिवार गहरे सदमे और चिंता में आ गया। इसके बाद परिजनों ने थाना बड़हलगंज पहुंचकर पुलिस को घटना की सूचना दी।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना बड़हलगंज पर मु0अ0सं0 706/25 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बड़हलगंज के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। इस टीम में उपनिरीक्षक अभिनव पटेल, कांस्टेबल उपेन्द्र कुश्वाहा और कांस्टेबल हरिओम को शामिल किया गया।
पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बालक के स्कूल, उसके सहपाठियों, रिश्तेदारों और संभावित स्थानों पर जानकारी जुटानी शुरू की। साथ ही आसपास के क्षेत्रों में लगातार दबिश और खोजबीन की गई। पुलिस की सतर्कता और अथक प्रयासों का ही परिणाम रहा कि गुमशुदा बालक को सकुशल बरामद कर लिया गया।
बालक की बरामदगी के बाद पुलिस द्वारा आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी की गईं और फिर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया। अपने बच्चे को सुरक्षित पाकर परिजनों की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े। उन्होंने बड़हलगंज पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस की समय पर की गई कार्रवाई ने उनके परिवार को एक बड़ी अनहोनी से बचा लिया।
गोरखपुर में दर्दनाक रेल हादसा: मालगाड़ी और एक्सप्रेस के बीच फंसी महिला और दो मासूम
इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की गुमशुदगी की सूचना मिलते ही पुलिस पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करती है। बड़हलगंज पुलिस की यह कार्यवाही न सिर्फ सराहनीय है, बल्कि आमजन में सुरक्षा और भरोसे का संदेश भी देती है।