Gorakhpur News: रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाला जालसाज ऐसे हुआ गिरफ्तार

गोरखपुर में फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देने वाले आरोपी को गिरफतार किया। आरोपी ने फर्जी जॉइनिंग लेटर और पहचान पत्र के जरिये पीड़ित को रेलवे में नियुक्ति का भरोसा दिलाया था।

Gorakhpur: रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर कूटरचित दस्तावेजों के जरिए लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक शातिर अभियुक्त को पीपीगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे धोखाधड़ी विरोधी अभियान के तहत की गई।

पुलिस के अनुसार थाना पीपीगंज क्षेत्र में दर्ज मुकदमा संख्या 346/2025 (धारा 419, 420, 467, 468, 471, 504, 506 भादवि) के वांछित अभियुक्त सत्यवान सिंह पुत्र स्वर्गीय बिन्द्रा सिंह को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मूल रूप से ग्राम आभूराम, थाना पीपीगंज का निवासी है, जबकि वर्तमान में ओमकार नगर महुआतर, थाना चिलुआताल क्षेत्र में रह रहा था।

गोरखपुर: जीजा से उधार के पैसे मांगना पड़ा भारी, साले ने परिवार संग मिलकर बेरहमी से पिटाई की

पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पीपीगंज के नेतृत्व में उप निरीक्षक अजीत कुमार यादव व पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

कैसे दिया धोखाधड़ी को अंजाम

मामले के अनुसार वादी ने थाना पीपीगंज में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि अभियुक्त ने रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे मोटी रकम वसूल ली। विश्वास दिलाने के लिए आरोपी ने वादी को एक फर्जी और कूटरचित ज्वाइनिंग लेटर भी सौंप दिया। बाद में जब वादी को सच्चाई का पता चला, तो उसने पुलिस से शिकायत की।

गोरखपुर में दर्दनाक रेल हादसा: मालगाड़ी और एक्सप्रेस के बीच फंसी महिला और दो मासूम

जांच में सामने आया कि अभियुक्त ने जानबूझकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर पीड़ित को भ्रमित किया और खुद को प्रभावशाली संपर्क वाला व्यक्ति बताकर ठगी को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की और आरोपी की तलाश तेज कर दी।

गिरफ्तारी टीम की भूमिका

आरोपी की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक अजीत कुमार यादव, उप निरीक्षक बादल प्रसाद तथा कांस्टेबल अंजनी सिंह यादव शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और यह भी जांच की जा रही है कि कहीं उसने अन्य लोगों के साथ भी इसी तरह की ठगी तो नहीं की है।

पुलिस की अपील

गोरखपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी सरकारी नौकरी के नाम पर पैसे मांगने वालों से सावधान रहें। किसी भी प्रकार के ज्वाइनिंग लेटर या नियुक्ति पत्र की सत्यता संबंधित विभाग से अवश्य जांच लें। धोखाधड़ी की आशंका होने पर तुरंत नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराएं।

 

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 15 December 2025, 12:48 AM IST