Road Accident in Basti: राम जानकी मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार 2 युवकों की मौत

यूपी के बस्ती में रविवार शाम को राम जानकी मार्ग पर दो परिवार के चिराग उजड़ गए। हादसा इतना भयानक था कि दोनोे को अपनी जान गंवानी पड़ी। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई। पुलिस की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 15 December 2025, 1:53 AM IST
google-preferred

Basti: यूपी के बस्ती में रविवार को भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आयी है।  कलवारी थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग पर पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार बस और बाइक की आमने  सामने की टक्कर हो गई जिसमें  बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।

हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई।  हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।पुलिस की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Cough Syrup Scandal: लखनऊ समेत 25 ठिकानों पर 36 घंटे से ED की छापेमारी, ये हुआ नया खुलासा, देखें Video

हादसा  रामजानकी मार्ग पर गंगऊपुर पेट्रोल पंप के पास की है। मृतकों की पहचान बेनीपुर गांव निवासी शिव चरन चौधरी (35 ) और राणा प्रताप के रूप में हुई है। बस लखनऊ से सिकरीगंज जा रही थी। दुर्घटना में शामिल बस का नंबर UP 53 KT 2240 है।

हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाते ग्रामीण और पुलिस

आमने की सामने की टक्कर में गवांई जान

जानकारी के अनुसार रविवार की शाम करीब 5 बजे कलवारी थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव निवासी 35 वर्षीय शिव चरन चौधरी व राणा प्रताप पाऊं से कलवारी की तरफ आ रहे थे। इस दौरान गंगऊपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे तभी कलवारी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बस से आमने-सामने टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष कलवारी गजेंद्र प्रताप सिंह ने एम्बुलेस की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर पहुंचाया जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद बड़ी संख्या में स्वजन व बेनीपुर गांव के लोग सीएचसी बहादुरपुर पहुंचे। स्वजन का रो रोकर बुरा हाल है।

चिकित्सकों के अनुसार, दोनों के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई थीं।

पुलिस की कार्रवाई

थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद चालक बस छोड़ कर भाग गया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुट गई है।

यूपी में कोहरे ने किया कहर, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर स्लीपर बस हादसा; चारों तरफ मची अफरा-तफरी

हादसे की सूचना मिलते ही बेनीपुर गांव के लोगों की दुर्घटना स्थल पर भीड़ जुट गई। जब पता चला घायल सीएचसी भेज दिए गए हैं तो वहां भी पहुंच गए। घटना की जानकारी के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

सटरिंग का काम करते थे दोनों

मृतक राणा प्रताप और शिवचरन सटरिंग का काम करते थे। राणा प्रताप अविवाहित थे, जबकि शिवचरण दो बच्चों का पिता थे। थानेदार गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 

Location : 
  • Basti,

Published : 
  • 15 December 2025, 1:53 AM IST