हिंदी
रायबरेली के थाना डलमऊ पुलिस ने रविवार को लूट की घटना के वांछित अभियुक्त को चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया है।
जनसेवा केंद्र संचालक से लूट का आरोपी धरा
Raebareli: थाना डलमऊ पुलिस ने रविवार को लूट की घटना के वांछित अभियुक्त को चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया है।
जानकारी के अनुसार 20 अगस्त 2024 को वादी रविशंकर चौरासिया पुत्र रामनारायण चौरासिया निवासी जलालपुर धई थाना गदागंज रायबरेली ने थाना गदागंज पर लिखित तहरीर देकर बताया कि वह अपनी सहज जनसेवा केन्द्र की दुकान बंद कर समय लगभग रात्रि 8:00 बजे अपनी मोटरसाइकिल अपाचे (संख्या UP33BD8027) से घर जा रहा था।
इसी दौरान झसवा-जलालपुर धई मोड़ पर पंहुचने पर पहले से घात लगाए बैठे दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी मोटरसाइकिल रोक ली। आरोपियों ने उसका मुंह दबाकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने उसको धमकी दी कि यदि शोर मचाया तो जान से मार देंगे।
इसके पश्चात वे उसकी मोटरसाइकिल स्टार्ट कर तथा बैग छीनकर गाँव की ओर भाग गए। बैग में रखे पैसे, एटीएम कार्ड, चेकबुक एवं आधार कार्ड रखे हुए थे। जिस संबंध में थाना गदागंज पर पर मु0अ0सं0 186/2024 धारा 309(6) बीएनएस अभियोग पंजीकृत किया गया था।
Raebareli Crime: पहले शादी का वादा फिर धोखाधड़ी, रायबरेली से चौंकाने वाला मामला
इसी क्रम में 12 दिसम्बर 2025 को थाना डलमऊ पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त पंकज मिश्रा पुत्र सन्त कुमार निवासी ग्राम पूरे सुबेदार मजरा चकरार थाना भदोखर जनपद रायबरेली को चोरी की 1 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) की बढ़ोत्तरी कर अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि पंकज मिश्रा पुत्र सन्त कुमार निवासी ग्राम पूरे सुबेदार मजरा चकरार थाना भदोखर जनपद रायबरेली को गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके ही गांव के रहने वाले मधुरेश कुमार से उसकी मित्रता है। गदागंज क्षेत्र के जलालपुर धई मोड़ से एक लाल रंग की अपाचे मोटरसाइकिल लूटी थी, जिसमें मधुरेश भी शामिल था।
रायबरेली आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना मे यौन उत्पीड़न की रोकथाम पर सेमिनार, दिया ये संदेश
लूटी गई मोटरसाइकिल को बेचने का प्रयास असफल रहने पर मैने 15,000 रुपये में खरीद लिया और उसका उपयोग करने लगा। बाद में पुलिस चेकिंग के दौरान थाना भदोखर क्षेत्र से उक्त मोटरसाइकिल पकड़कर कागजात न होने के कारण सीज कर दी थी।