हिंदी
यूपी के गोरखपुर में रविवार शाम को मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामूली झगड़े में दो पक्षों में आसपास आ गए। जिसमें एक ही परिवार के पिता और उनके दो पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप
Gorakhpur: जिले के गोला थाना क्षेत्र के ग्राम चौकड़ी में रविवार देर रात एक बेहद मामूली बात को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक संघर्ष में तब्दील हो गया। जानवर बांधने की जगह पर पेशाब करने को लेकर हुए झगड़े में दो पक्ष आमने-सामने आ गए, जिसमें एक ही परिवार के पिता और उनके दो पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
हालत नाजुक होने पर तीनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना से गांव में अफरा-तफरी और तनाव का माहौल बना हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चौकड़ी निवासी राजेंद्र यादव उर्फ रजई (50) पुत्र स्वर्गीय रामबचन यादव के दो पुत्र नीरज (21) और धीरज (23) हैं। बताया गया कि नीरज की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
रविवार की देर शाम नीरज ने अपने चाचा शिवशंकर यादव पुत्र स्व रामबचन के दरवाजे, जहां जानवर बांधे जाते हैं, वहीं पेशाब कर दिया। इस बात को लेकर शिवशंकर की पत्नी राजकुमारी यादव ने नीरज को बुरा-भला कहना शुरू कर दिया।
गोरखपुर: जीजा से उधार के पैसे मांगना पड़ा भारी, साले ने परिवार संग मिलकर बेरहमी से पिटाई की
शोर-शराबा सुनकर नीरज की मां बेबी पत्नी राजेंद्र मौके पर पहुंचीं और उन्होंने जगह को साफ कर देने की बात कहकर मामले को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन बात और बिगड़ गई। आरोप है कि इसी दौरान दूसरे पक्ष के किसी व्यक्ति ने राजेंद्र यादव पर अचानक हमला कर दिया, जिससे वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और मारपीट शुरू हो गई।
इस हिंसक झड़प में एक पक्ष से राजेंद्र यादव, उनके दोनों पुत्र नीरज और धीरज को गंभीर चोटें आईं, जबकि राजेंद्र की पत्नी बेबी तथा दूसरे पक्ष से राजकुमारी यादव और किशन को हल्की चोटें आई हैं। खास बात यह है कि राजेंद्र यादव के दिमाग का कुछ माह पहले ही ऑपरेशन हुआ था, ऐसे में उनकी हालत को लेकर परिजन काफी चिंतित हैं।
Uttar Pradesh Crime: गोरखपुर में लूट के वांछित आरोपी को पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही गोला पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल राजेंद्र यादव और उनके दोनों पुत्रों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों की ओर से तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुट गई है। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है। मामूली विवाद में हुई इस हिंसक घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि छोटे-छोटे झगड़े किस तरह बड़े हादसे का रूप ले लेते हैं।