हिंदी
यूपी के चंदौली में सड़क पर चलना भी दूभर हो गया है। सड़क पर ट्रैक्टर यमराज बनकर घूम रहे हैं। ताजा घटना में ट्रेक्टर ने रविवार को एक साइकिल सवार बच्चे को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
चंदौली में ट्रैक्टर ने ली मासूम की जान
Chandauli: जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र में रविवार को सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। नरहरपुर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने साइकिल सवार 12 वर्षीय बालक को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि बालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
घटना बबुरी थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव के समीप की है। हादसा के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। परिवार का बच्चे की मौत पर रो रो कर बुरा हाल है। मृतक की पहचान नरहरपुर निवासी 12 वर्षीय आरव सिंह पुत्र राजेश कुमार सिंह के रूप में हुई है।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
जानकारी के अनुसार मृतक आरव घर से खेत पर जा रहा था। जैसे ही वह गांव के बाहर पहुंचा, इस दौरान तेज गति से गुजरते ट्रेक्टर ने उसे जोरजार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर की रफ्तार काफी तेज थी। टक्कर लगते ही आरव साइकिल सहित सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही बालक ने मौके पर दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में शामिल ट्रैक्टर चकिया स्थित पायल ईंट भट्ठा से संबंधित है। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है।
बबुरी थाना प्रभारी सूर्य प्रकाश मिश्रा ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि ट्रैक्टर किस ईंट भट्ठा से संबंधित है। दोषी पाए जाने पर चालक और संबंधित भट्ठा संचालकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के शोकाकुल परिजन
आरव की असामयिक मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर में चीख-पुकार मची हुई है और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
हादसे को लेकर ग्रामीणों में भी आक्रोश है। उनका कहना है कि ईंट भट्ठों के ट्रैक्टर अक्सर बिना नंबर प्लेट, बिना किसी गति नियंत्रण और लापरवाही से गांव की सड़कों पर दौड़ते हैं, जिससे हर समय हादसों का खतरा बना रहता है।
Chandauli: चंदौली में अवैध मीट दुकानों का खुलेआम संचालन, प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उठे गंभीर सवाल
ग्रामीणों ने प्रशासन से ईंट भट्ठा संचालकों और ट्रैक्टर चालकों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।