Gorakhpur News: अवैध खनन पर बड़ा एक्शन, हल्का लेखपाल के संज्ञान में आते ही जांच

गोरखपुर जनपद के खजनी क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन को लेकर प्रकाशित खबर का असर सामने आने लगा है। खबर के प्रकाशन के तुरंत बाद हल्का लेखपाल ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए राजस्व विभाग की टीम के साथ सतुआभार गांव पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 10 January 2026, 5:06 PM IST
google-preferred

Gorakhpur: गोरखपुर जनपद के खजनी क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन को लेकर प्रकाशित खबर का असर सामने आने लगा है। खबर के प्रकाशन के तुरंत बाद हल्का लेखपाल ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए राजस्व विभाग की टीम के साथ सतुआभार गांव पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया। प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है।

राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर किया निरीक्षण

राजस्व टीम के साथ पहुंचे राजस्व निरीक्षक कौटिल्य दुबे ने बताया कि संबंधित स्थल को ईंट-भट्ठा क्षेत्र बताते हुए काश्तकार द्वारा लाल मिट्टी निकालने का हवाला देकर खुदाई की जा रही थी। निरीक्षण के दौरान यह स्पष्ट रूप से पाया गया कि तय मानकों और अनुमति के बिना मिट्टी का खनन किया जा रहा था, जो नियमों के विरुद्ध है।

मनोज कुमार गुप्ता बने नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, 15वें  मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली

खनन पर तत्काल रोक, सख्त निर्देश जारी

मौके की स्थिति को देखते हुए राजस्व विभाग ने अवैध खनन पर तत्काल रोक लगा दी। अधिकारियों ने मौके पर ही स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी परिस्थिति में आगे खनन कार्य नहीं किया जाएगा। साथ ही संबंधित लोगों को सख्त चेतावनी दी गई कि आदेशों की अवहेलना करने पर कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

खबर के बाद सक्रिय हुआ प्रशासन

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इस मामले में कार्रवाई नहीं होती, तो बड़े पैमाने पर अवैध खनन जारी रहता और इससे पर्यावरण के साथ-साथ कृषि भूमि को भी भारी नुकसान होता। ग्रामीणों ने प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि मीडिया में खबर आने के बाद ही प्रशासन हरकत में आया, जिससे अवैध गतिविधियों पर रोक लग सकी।

फिलहाल पूरी तरह बंद है खनन कार्य

राजस्व विभाग के हस्तक्षेप के बाद फिलहाल खनन कार्य पूरी तरह से बंद करा दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि आगे भी क्षेत्र में निगरानी रखी जाएगी और यदि दोबारा खनन की कोशिश की गई तो दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Dehradun: डोईवाला कांग्रेस का “मनरेगा बचाओ संग्राम”, जानिए क्यों सरकार के बदलाव से ग्रामीणों को है खतरा?

प्रशासनिक सख्ती से अवैध खनन पर लगेगा अंकुश

इस पूरे घटनाक्रम में यह साफ हो गया है कि अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन अब सख्त रुख अपना रहा है। खबर के असर से दिखाई गई तत्परता ने न केवल अवैध खनन पर रोक लगाई है, बल्कि यह संदेश भी दिया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Location : 
  • Gorakhpur News

Published : 
  • 10 January 2026, 5:06 PM IST

Advertisement
Advertisement