Video | CJI सूर्यकांत के बड़े भाई ने खोले बचपन के अनसुने राज, देखिये खास बातचीत
जस्टिस सूर्यकांत आज अपने गांव पट पहुंच रहे हैं, जहां उनका भव्य सम्मान समारोह होगा। बड़े भाई रिशांत जी ने साझा कीं उनके बचपन, पढ़ाई और संघर्ष की यादें। सरकारी स्कूल से देश की न्यायिक शीर्ष जिम्मेदारी तक का सफर गांव के लिए गर्व का विषय बना है।