Dehradun: डोईवाला कांग्रेस का “मनरेगा बचाओ संग्राम”, जानिए क्यों सरकार के बदलाव से ग्रामीणों को है खतरा?

डोईवाला कांग्रेस ने “मनरेगा बचाओ संग्राम” अभियान के तहत केंद्र सरकार के मनरेगा बदलाव का विरोध किया। जिले में प्रेस वार्ता में नेताओं ने योजना के कमजोर होने से गरीबों और मजदूरों पर असर का खतरा बताया और विरोध कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 10 January 2026, 2:03 PM IST
google-preferred

Dehradun: डोईवाला में 10 जनवरी 2026 को आयोजित जिला स्तरीय प्रेस वार्ता में परवादून जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मनरेगा के मूल स्वरूप को बरकरार रखने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलकर “विकसित भारत गारंटी रोजगार आजीविका मिशन (VB-G RAM G)” कर दिया गया है और योजना में जो बदलाव किए गए हैं, वे गरीबों और मजदूरों के अधिकारों के लिए खतरा हैं।

मुख्य बदलाव और उनका प्रभाव

मोहित उनियाल ने बताया कि योजना के नए स्वरूप में रोजगार के दिन 100 से बढ़ाकर 125 कर दिए गए हैं, लेकिन कानूनी गारंटी खत्म कर दी गई है। इसके अलावा, केंद्र और राज्यों के बीच निधि विभाजन का अनुपात 60:40 कर दिया गया, जबकि पहले यह 90:10 था।

उन्होंने यह भी कहा कि अब काम करने की अनुमति के लिए पूर्व अनुमोदन की आवश्यकता होगी और बेरोजगारी भत्ते की व्यवस्था कमजोर कर दी गई है। योजना का दायरा सीमित कर दिया गया है, जिसमें जल संरक्षण, ग्रामीण अवसंरचना, आजीविका और जलवायु लचीलेपन पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। साथ ही, कार्य केवल मोदी सरकार द्वारा चुने गए गांवों में ही किया जाएगा, जिससे स्थानीय ग्रामीणों के रोजगार पर नकारात्मक असर पड़ेगा।

Dehradun News: डोईवाला नगर पालिका में अचानक धरना, सभासदों ने उठा दिया विकास प्रस्तावों का मुद्दा!

नगर अध्यक्ष का विरोध

डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष कर्तार नेगी ने कहा कि नए बदलावों से गरीब और मजदूर वर्ग के अधिकारों पर खतरा है। उन्होंने बताया कि बेरोजगारी भत्ते की व्यवस्था कमजोर करने से मजदूरों को सीधे नुकसान होगा।

पूरे कार्यक्रम का हुआ खुलासा

कांग्रेस द्वारा विरोध कार्यक्रम

कांग्रेस ने विरोध स्वरूप एक विस्तृत कार्यक्रम तैयार किया है:
11 जनवरी 2026– धर्मुचक अंबेडकर पार्क में एक दिवसीय उपवास एवं प्रतीकात्मक विरोध
12-29 जनवरी 2026– ग्राम पंचायतों में चौपालें और जनसंपर्क कार्यक्रम
30 जनवरी 2026– वार्ड और ब्लॉक स्तर पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन
31 जनवरी– 6 फरवरी 2026– जिला स्तर पर धरना
7-15 फरवरी 2026– राज्य स्तर पर विधानसभा घेराव
16-25 फरवरी 2026– एआईसीसी स्तर पर चार क्षेत्रीय रैलियों का आयोजन

कांग्रेस नेताओं का संदेश

कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर मनवाल और पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने कहा कि मनरेगा गरीबों और मजदूरों के लिए महत्वपूर्ण योजना है। इसे कमजोर नहीं किया जाना चाहिए और मूल स्वरूप में किसी भी तरह का बदलाव खतरनाक साबित होगा।

प्रेस वार्ता में मौजूद नेता

इस अवसर पर परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, डोईवाला नगर अध्यक्ष कर्तार नेगी, कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर मनवाल**, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मनोज नौटियाल और नगरपालिका सभासद गौरव मल्होत्रा उपस्थित रहे।

Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस ने डोईवाला में निकाला कैंडल मार्च, रखी ये मांग

ग्रामीण और मजदूर वर्ग के अधिकारों की रक्षा

कांग्रेस का कहना है कि मनरेगा की कानूनी गारंटी हटाने और योजना को केवल चयनित गांवों तक सीमित करने से ग्रामीणों और मजदूरों का रोजगार असुरक्षित हो जाएगा। उनका उद्देश्य है कि इस योजना के मूल स्वरूप को संरक्षित रखा जाए।

आगे की कार्रवाई

कांग्रेस द्वारा 11 जनवरी को डोईवाला में उपवास और प्रतीकात्मक विरोध किया जाएगा। इसके बाद राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर लगातार विरोध रैलियां आयोजित की जाएंगी ताकि सरकार पर दबाव बनाया जा सके।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 10 January 2026, 2:03 PM IST

Advertisement
Advertisement