Maharajganj: नेपाल सीमा से सटे इलाकों में अवैध घुसपैठ और संदिग्ध गतिविधियों को लेकर पहले से ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। इसी बीच महाराजगंज जनपद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बिना किसी वैध दस्तावेज के भारत में दाखिल हो रही एक विदेशी महिला को पुलिस ने धर दबोचा। शुरुआती जांच में महिला के चीनी/तिब्बती नागरिक होने की आशंका जताई जा रही है, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां भी हरकत में आ गई हैं।
नौतनवां थाना क्षेत्र में हुई गिरफ्तारी
यह कार्रवाई नौतनवां थाना क्षेत्र में की गई, जो नेपाल सीमा से सटा एक बेहद संवेदनशील इलाका माना जाता है। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान सीमा क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि देखी गई। इसी दौरान एक महिला को नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुए रोका गया। जब उससे पूछताछ की गई तो वह भारत आने से जुड़े जरूरी दस्तावेज नहीं दिखा सकी।
पासपोर्ट और वीज़ा नहीं दिखा सकी महिला
पुलिस के अनुसार महिला के पास न तो पासपोर्ट था और न ही भारत में प्रवेश का कोई वैध वीज़ा। पूछताछ के दौरान वह संतोषजनक जवाब भी नहीं दे सकी कि भारत आने का उसका मकसद क्या था। दस्तावेजों के अभाव और संदिग्ध हालात को देखते हुए पुलिस ने तत्काल उसे हिरासत में ले लिया।
विदेशी और आव्रजन अधिनियम में मुकदमा दर्ज
मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी महिला के खिलाफ विदेशी अधिनियम और आव्रजन कानून की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल महिला से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इस घुसपैठ के पीछे कोई संगठित गिरोह, मानव तस्करी नेटवर्क या राष्ट्रविरोधी साजिश तो नहीं है।
सीमा पर और सख्त होगी निगरानी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नेपाल सीमा से सटे क्षेत्रों में अवैध घुसपैठ, तस्करी और संदिग्ध गतिविधियों की आशंका लगातार बनी रहती है। इसी वजह से चेकिंग अभियान और खुफिया निगरानी को और तेज किया गया है। आने वाले दिनों में सीमा सुरक्षा को और मजबूत किया जाएगा।
जीरो टॉलरेंस की चेतावनी
पुलिस प्रशासन ने साफ शब्दों में कहा है कि देश की सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वालों और इसमें मदद करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
