हिंदी
शाहजहांपुर के मालौं गांव में तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई। खेत से पुआल लेने गई बच्चियां वापस नहीं लौटी तो परिवार में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस मामले को हादसा मान रही है।
घर में मातम का माहौल
Shahjahanpur: यूपी के शाहजहांपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां खेल-खेल और रोजमर्रा के काम के दौरान दो मासूम बहनों की तालाब में डूबकर मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे मालौं गांव में मातम पसर गया। घर से खेत तक का सफर मौत में बदल जाएगा, यह किसी ने सोचा भी नहीं था। गांव में हर आंख नम है और हर जुबान पर बस एक ही सवाल है- आखिर ये हादसा क्यों हुआ।
खेत से पुआल लेने गई थी बहनें
मालौं गांव निवासी सुलंदर की बेटियां काजल (10) और खुशबू (6) खेत से पुआल लेने गई थी। सुलंदर हरियाणा में मजदूरी करते हैं और घर की जिम्मेदारी परिवार पर ही थी। बच्चों के साथ उनकी तीसरी पोती पल्लवी भी खेत तक गई थी। खेत पर पहुंचने के बाद खुशबू को शौच लगी तो वह बड़ी बहन काजल के साथ पास ही स्थित तालाब की ओर चली गई।
बचाने के प्रयास में गई दोनों की जान
परिजनों और पुलिस के अनुसार, तालाब के किनारे पैर फिसलने से खुशबू पानी में गिर गई और डूबने लगी। छोटी बहन को डूबता देख काजल ने बिना कुछ सोचे-समझे उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन गहराई और पानी के कारण वह खुद भी तालाब में समा गई। तालाब के बाहर दोनों की चप्पलें उतरी हुई मिलीं, जिससे अंदेशा और पुख्ता हो गया।
घर लौटकर दी गई सूचना
काफी देर तक दोनों बहनों के न लौटने पर पल्लवी घबरा गई और दौड़कर घर पहुंची। उसने परिजनों को पूरी बात बताई। आनन-फानन में परिवार और ग्रामीण तालाब पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। तालाब में उतरकर ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक खोजबीन की, जिसके बाद दोनों बच्चियों के शव पानी से बाहर निकाले गए।
पोस्टमार्टम के बाद गांव में मातम
घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि दोनों बच्चियों का पोस्टमार्टम कराया गया है और प्रथम दृष्टया मामला हादसे का प्रतीत होता है। यदि परिजनों की ओर से कोई तहरीर मिलती है तो जांच कराई जाएगी।
हर आंख नम, हर दिल भारी
दो मासूम बहनों की मौत ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। यह हादसा एक बार फिर बच्चों की सुरक्षा और खुले तालाबों को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है।