रात में बेरहमी से कर दी गई हत्या, पड़ोसियों ने नहीं सुनी कोई चीख-पुकार; दोहरे हत्याकांड से दहला गोरखपुर

गोरखपुर के शाहपुर क्षेत्र में 90 वर्षीय मां और 60 वर्षीय बेटी की निर्मम हत्या ने पूरे जिले को दहला दिया है। सोमवार देर रात हुई इस वारदात में दोनों को धारदार और भारी हथियारों से मारा गया। घर के अंदर से बंद कमरे में मिले शवों ने पुलिस को कई सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 25 November 2025, 12:32 PM IST
google-preferred

Gorakhpur: गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में सोमवार रात हुई दोहरी हत्या ने पूरे शहर को दहशत में डाल दिया है। 90 वर्षीय शांति देवी और उनकी 60 वर्षीय बेटी विमला देवी की उनके ही घर के अंदर बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात इतनी खौफनाक थी कि घर के कमरे खून से लथपथ मिले, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि आस-पड़ोस के किसी भी व्यक्ति को कोई आवाज तक सुनाई नहीं दी। 

किसी को भनक तक नहीं लगी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शाहपुर क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार देर रात बदमाशों ने घर में घुसकर मां-बेटी पर हमला किया। दोनों की हत्या धारदार और भारी हथियारों से की गई। यह हमला इतना तेज और सटीक था कि पीड़ितों को मदद मांगने का मौका तक नहीं मिला। वारदात के दौरान किसी भी तरह की चीख-पुकार नहीं सुनाई देने से अंदेशा है कि हमलावर दोनों को पहले काबू में कर चुके थे।

नौकरी पर न पहुंची तो खुला राज

इस दोहरी हत्या का खुलासा सोमवार सुबह तब हुआ जब विमला देवी अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचीं। वे पिछले आठ वर्षों से रामा फर्नीचर की दुकान पर काम कर रही थीं। दुकान मालिक ने कई बार फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव न होने पर उन्हें संदेह हुआ। उन्होंने तुरंत मकान मालिक को सूचित किया, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी।

मेरठ में मातम: बारातियों की फायरिंग ने ली छत पर खड़ी युवती की जान, दूल्हे और दोस्तों पर FIR

अंदर का दृश्य देख सन्न रह गई पुलिस

वहीं सूचना मिलने पर शाहपुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो सामने का दृश्य देखकर हर कोई सन्न रह गया। विमला देवी का शव कमरे में खून के बीच पड़ा मिला। उनके सिर पर भारी वस्तु, संभवत: हथौड़े से हमला किया गया था। दूसरी ओर वृद्ध मां शांति देवी के शरीर पर भी कई गहरे घाव थे, जो निर्ममता से किए गए हमले का संकेत दे रहे थे।

फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड मौके पर

घटना की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी, एसएसपी, सीओ सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने घर के भीतर हर कोने की बारीकी से जांच कीपुलिस ने खून के नमूने, फिंगरप्रिंटसंदिग्ध वस्तुएं कब्जे में ली हैं, जिससे हत्या का सुराग मिल सके

संपत्ति विवाद पर फोकस

पुलिस जांच में पता चला कि घर में कोई तोड़फोड़ नहीं की गई। न कीमती सामान गायब था औरही ताले टूटेऐसे में लूट या चोरी की संभावना लगभगके बराबर हैस्थानीय लोगों ने बताया कि परिवार में लंबे समय से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। इसी वजह से पुलिस फिलहाल प्रॉपर्टी विवाद को ही हत्या का मुख्य कारण मानकर जांच आगे बढ़ा रही है।

गोलाबाजार में दर्दनाक हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल, पुलिस ने दर्ज किया मामला

CCTV खंगाल रही पुलिस

पुलिस ने आसपास के इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। अधिकारियों का दावा है कि घटनाक्रम जल्द स्पष्ट हो जाएगा और आरोपी जल्द ही गिरफ्तार होंगे।

इलाके में दहशत

मां-बेटी की बेरहमी से हुई हत्या ने इलाके में दहशत फैल दी है। लोग इस घटना से सदमे में हैं और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि “किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगासभी एंगल से जांच जारी है।”

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 25 November 2025, 12:32 PM IST