मेरठ में मातम: बारातियों की फायरिंग ने ली छत पर खड़ी युवती की जान, दूल्हे और दोस्तों पर FIR

मेरठ के श्यामनगर में बारात के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में छत पर खड़ी अफ़शां नाम की 20 वर्षीय युवती की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने दूल्हे सहित तीन नामजद और 20 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 25 November 2025, 11:40 AM IST
google-preferred

Meerut: मेरठ में सोमवार रात उस समय खुशियों का माहौल मातम में बदल गया, जब एक बारात में हुई हर्ष फायरिंग की चपेट में आने से 20 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत हो गई। मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्यामनगर स्थित 20 फुटा रोड का है, जहां किराना दुकानदार अरशद की बेटी अफशां अपनी छत पर खड़ी होकर नीचे से गुजर रही बारात का नज़ारा देख रही थी। अचानक चली गोली उसके पेट में जा लगी और देखते ही देखते वह लहूलुहान होकर छत पर गिर पड़ी। परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कब और कैसे हुई घटना?

घटना रात लगभग 10 बजे की बताई जा रही है, जब हाजी शाहनवाज के बेटे सुहेल की बारात पूरे धूमधाम के साथ घर से हापुड़ रोड स्थित किंग पैलेस के लिए रवाना हुई थी। डीजे की धुनों पर नाचते बारातियों के बीच कुछ युवकों ने अचानक हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। मोहल्ले के कई लोग अपने घरों से बारात को देख रहे थे, वहीं अफशां भी अपने दादा इकबाल के साथ छत पर खड़ी थी। जैसे ही एक राउंड फायर हुआ, गोली सीधे अफशां के पेट में जा लगी। गोली लगते ही उसने संतुलन खो दिया और वहीं गिरकर तड़पने लगी।

लेकिन नहीं सफल हुई कोशिशें

दादा इकबाल ने शोर मचाकर घरवालों को बुलाया। परिवार के लोग दौड़ते हुए छत पर पहुंचे तो अफशां खून से लथपथ पड़ी थी। स्थिति गंभीर देखते हुए उसका भाई अब्दुल समद तुरंत उसे अस्पताल ले जाने के लिए दौड़ा। एक युवक ने बाइक स्टार्ट की, पीछे समद ने अपनी बहन को गोद में लेकर बैठाया और सभी उसकी जान बचाने की उम्मीद में तेजी से केएमसी अस्पताल पहुंचे, लेकिन अफशां की सांसें रास्ते में ही थम चुकी थीं। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के गलियारे में परिवार की चीख-पुकार सुनने वालों का दिल दहल उठा।

परिवार में कौन-कौन है?

अफशां अपने माता-पिता अरशद और साजिदा की छह संतान में तीसरे नंबर पर थी। दो बड़े भाई अब्दुल समद और अब्दुल अहद, तीन बहनें निदा, अलीना और हिफ्जा अफशां के बेहद करीब थी। हाल ही में उसने इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी और आगे पढ़ाई जारी रखने की इच्छा रखती थी। उसकी अचानक हुई मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

दूल्हे और उसके दोस्तों पर एफआईआर

इधर, गोली लगने की खबर जैसे ही बारात में पहुंची, वहां अफरा-तफरी मच गई। कई बाराती मौके से भाग निकले। स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और परिवार से घटना की जानकारी जुटाई। परिजन द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने दूल्हा सुहेल सहित तीन नामजद और 20 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

एसएसपी का बयान

एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि हर्ष फायरिंग से हुई मौत के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ जारी है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने कहा कि फायरिंग में इस्तेमाल हुए हथियारों के बारे में जांच की जा रही है, वे लाइसेंसी थे या अवैध। यदि लाइसेंसी हथियार से फायरिंग सिद्ध होती है तो संबंधित लाइसेंस तत्काल रद्द किया जाएगा।

Location : 
  • Meerut

Published : 
  • 25 November 2025, 11:40 AM IST