मेरी जान…एक दिन तू बोलेगी वही सच्चा प्यार करता था, पढ़ें 139 पोस्ट वाले आशिक के अंत की खौफनाक कहानी
सुमित की मौत के बाद उसका सोशल मीडिया अकाउंट सामने आया, जिसमें एक-दो नहीं बल्कि करीब 139 भावुक और डराने वाली पोस्ट मौजूद हैं। एक पोस्ट में उसने लिखा, “भगवान से एक ही गुजारिश है, मरने के बाद दोबारा जिंदगी मत देना।” वहीं दूसरी पोस्ट में उसने प्रेमिका को लेकर लिखा, “एक दिन तू खुद बोलेगी कि वो तो सच्चा प्यार करता था।”