मोहब्बत में प्रेमी और प्रेमिका ने लगाई फांसी, दीपांशु की बची जान लेकिन लड़की हो गई अल्लाह को प्यारी
मेरठ के उलधन गांव में एक ऐसी घटना हुई, जिसने सिर्फ दो घरों या परिवारों नहीं बल्कि दो समुदायों में भी विवाद करवा दिया है। प्रेमी और प्रेमिका ने फांसी लगा ली। इस घटना में लड़के की जिंदगी तो बच गई, लेकिन लड़की की जान चली गई। इस घटना के बाद जानें गांव में कैसा माहौल है।