मेरठ में सब-इंस्पेक्टर ने ब्यूटी पार्लर संचालिका की स्कूटी में लगाई आग, कारण जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

मेरठ में एक ब्यूटी पार्लर संचालिका ने दारोगा पर 10,000 रुपये की अवैध वसूली, धमकी और आगजनी का गंभीर आरोप लगाया है। सीसीटीवी में दारोगा और उसका साथी स्कूटी में आग लगाते नजर आए। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है और दारोगा की गिरफ्तारी के लिए टीमें तैनात हैं।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 2 December 2025, 3:08 AM IST
google-preferred

Meerut: थाना लोहिया नगर क्षेत्र की काशीराम आवासीय कॉलोनी में रहने वाली एक ब्यूटी पार्लर संचालिका ने दारोगा पर गंभीर आरोप लगाकर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। पीड़िता आयशा का आरोप है कि बागपत पुलिस लाइन में तैनात दारोगा स्नेह प्रकाश आजाद लंबे समय से उससे 10,000 रुपये की अवैध वसूली की मांग कर रहा था। फोन और मैसेज के माध्यम से लगातार परेशान कर रहा था। मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

“10 हजार रुपये दो, वरना घर आ जाता हूं”

आयशा ने बताया कि वह काशीराम कॉलोनी में ब्यूटी पार्लर चलाती है। इससे पहले वह स्पा सेंटर संचालित करती थी, उसी दौरान उसकी दारोगा से पहचान हुई थी। पीड़िता का कहना है कि दारोगा बार-बार उससे पैसों की मांग करता था और मना करने पर घर आने की धमकी देता था। आयशा ने बताया, “मैंने कई बार उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं था। धमकी देता था कि पैसे नहीं दिए तो घर आ जाऊंगा।”

भीलवाड़ा में कोर्ट का बड़ा फैसला, लड़की की इज्जत लूटने वाले को 20 साल की कैद

दारोगा घर पहुंचा, रात में स्कूटी में लगाई आग

पीड़िता का आरोप है कि चेतावनियों की परवाह न करते हुए दारोगा एक दिन उसके घर पहुंच गया और हंगामा कर वापस लौट गया। लेकिन इसी पर बात नहीं रुकी।
आयशा ने बताया कि रात में दारोगा अपने एक साथी के साथ दोबारा आया और घर के नीचे खड़ी उसकी स्कूटी में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। स्कूटी से उठी आग की लपटों में पास में खड़ी तीन अन्य बाइकें भी जलकर खाक हो गई हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास रहने वाले लोग घरों से बाहर निकल आए।

सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा मामला

कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में दारोगा और उसके साथी की हरकतें साफ दिखाई दे रही हैं। फुटेज में दोनों को पेट्रोल की बोतल लेकर कॉलोनी में प्रवेश करते और आगजनी के बाद भागते हुए देखा जा सकता है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दारोगा स्नेह प्रकाश आजाद पहले भी मेरठ में किसी विवाद के चलते निलंबित हो चुका है और फिलहाल बागपत पुलिस लाइन में अटैच है।

DN Exclusive: देश की राजधानी में घुट रही सांसे…प्रदूषण पर क्या कोई समाधान नहीं? कहां सोई है सरकार

एक आरोपी हिरासत में

पीड़िता आयशा द्वारा थाने में दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने दारोगा के साथी को हिरासत में ले लिया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया, “सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। दारोगा की भूमिका बेहद गंभीर दिखाई दे रही है। उसकी गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।”

उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस विभाग आरोपी दारोगा के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई का प्रस्ताव भी तैयार कर रहा है, क्योंकि वर्दी में रहते हुए इस तरह का अपराध पुलिस की छवि को धूमिल करता है।

कॉलोनी में दहशत, पीड़िता ने मांगी सुरक्षा

हादसे के बाद कॉलोनी के लोग दहशत में हैं। आयशा ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है, क्योंकि उसे डर है कि आरोपी दारोगा फिर से नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस को ऐसे अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए जो वर्दी का दुरुपयोग कर आम लोगों को धमकाते हैं।

Location : 
  • Meerut

Published : 
  • 2 December 2025, 3:08 AM IST