हिंदी
Deewan Institute में B.Pharm परीक्षा देने आए छात्र की तमंचे के साथ गिरफ्तारी से हड़कंप मच गया। पुलिस अब हथियार के स्रोत और कॉलेज में चल रही गुटबाजी की गहराई से जांच कर रही है।
Symbolic Photo
Meerut: परीक्षा केंद्र, जहां आमतौर पर किताबों, कॉपियों और तनाव भरी खामोशी का माहौल रहता है, वहां उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक छात्र तमंचे के साथ पकड़ा गया। दिल्ली हाईवे स्थित दीवान इंस्टीट्यूट में बीफार्मा की परीक्षा देने आए एक छात्र की गिरफ्तारी ने न सिर्फ कॉलेज प्रशासन बल्कि अन्य छात्रों को भी हैरानी में डाल दिया। मामला सीधे तौर पर अपराध और छात्रों के बीच बढ़ती गुटबाजी की ओर इशारा करता है।
सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस
खरखौदा के नयागांव निवासी विकास त्यागी फफूंडा रोड स्थित एनके विहार कॉलेज से बीफार्मा की पढ़ाई कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि वह उत्तराखंड में एक निजी कंपनी में नौकरी भी करते हैं। सोमवार को वह दीवान इंस्टीट्यूट में बीफार्मा की परीक्षा देने पहुंचे थे। इसी दौरान कॉलेज के कुछ छात्रों ने पुलिस को सूचना दी कि विकास त्यागी तमंचा साथ लेकर आए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चेकिंग शुरू कर दी।
जिस थाली में खाया, उसी में किया छेद, नौकर दंपति की वजह से रिटायर्ड अफसर की मौत, बेटी के साथ भी…
कार की पार्किंग में छिपाया हथियार
पुलिस को देखते ही विकास त्यागी घबरा गए और तमंचा अपनी कार में छिपा दिया। उनकी कार दीवान कॉलेज की पार्किंग में खड़ी थी। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें से तमंचा बरामद कर लिया गया। इसके बाद पुलिस ने मौके से ही छात्र को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई।
डर के साये में परीक्षा
थाने में पूछताछ के दौरान विकास त्यागी ने बताया कि कॉलेज में छात्रों के बीच वर्चस्व को लेकर गुटबाजी चल रही है। उसे आशंका थी कि परीक्षा के दौरान उस पर हमला हो सकता है। इसी डर के चलते वह अपनी सुरक्षा के लिए तमंचा साथ लेकर आया था। हालांकि पुलिस इस दलील को पूरी तरह स्वीकार नहीं कर रही है और तमंचे के स्रोत की जांच कर रही है।
सरकारी दावों के बीच सड़कों पर भटकते गौवंश, संरक्षण व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल
तमंचा बेचने वाले की तलाश
एसओ अजय शुक्ला ने बताया कि यह पता लगाया जा रहा है कि तमंचा कहां से और किससे खरीदा गया। वहीं एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने साफ किया कि छात्र को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है और हथियार सप्लायर की भी जानकारी जुटाई जा रही है। मामले में दीवान इंस्टीट्यूट के प्रवक्ता यालिश हाशमी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी।