हिंदी
राजनीति से ऊपर उठकर जनसेवा की भावना के साथ, सपा नेता व पूर्व सिसवा विधानसभा प्रत्याशी सुशील टिबड़ेवाल रविवार की शाम सिसवा कस्बे के वार्ड नंबर 17, इंदिरा नगर पहुंचे। यहाँ उन्होंने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे दो परिवारों का हाल जाना और शोकाकुल परिवारों को ढांढस बंधाया।
पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल ने की कैंसर पीड़ितों की मदद
Maharajganj: महराजगंज में राजनीति से ऊपर उठकर जनसेवा की भावना के साथ, सपा नेता और पूर्व सिसवा विधानसभा प्रत्याशी सुशील टिबड़ेवाल रविवार की शाम सिसवा कस्बे के वार्ड नंबर 17, इंदिरा नगर पहुंचे। यहां उन्होंने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे दो परिवारों का हाल जाना और शोकाकुल परिवारों को ढांढस बंधाया। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव भी पूर्व मंत्री के साथ मौजूद रहे।
पूर्व मंत्री सबसे पहले वार्ड संख्या 17 इंदिरा नगर के असमन छपरा पहुंचे। यहाँ उन्होंने कैंसर की मार झेल रहे मनीष कनौजिया और बिरजू यादव के परिजनों से मुलाकात की। श्री टिबड़ेवाल ने दोनों परिवारों से काफी देर बातचीत कर उनके इलाज की जानकारी ली। पीड़ित परिवारों की दयनीय स्थिति को देखते हुए उन्होंने मौके पर ही दोनों परिवारों को तात्कालिक आर्थिक सहायता प्रदान की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में इलाज के लिए वे हर संभव मदद करेंगे।
पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल ने कैंसर पीड़ितों की मदद को बढ़ाया हाथ | आयुष्मान कार्ड पर जताई चिंता#SushilTibrewal #CancerPatients #AyushmanCard #PublicService #Dynamitenews pic.twitter.com/J1Iq7pm1Vm
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 28, 2025
मुलाकात के दौरान पीड़ित बिरजू यादव ने पूर्व मंत्री को अपनी व्यथा सुनाई। उन्होंने बताया कि गंभीर बीमारी के बावजूद अभी तक उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बन सका है, जिसके कारण इलाज कराने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर पूर्व मंत्री ने चिंता व्यक्त करते हुए मदद का आश्वासन दिया।
इसके पश्चात पूर्व मंत्री सिसवा क्षेत्र के ही खेसरारी गांव पहुंचे। यहाँ के निवासी जगदीश यादव के पुत्र का पिछले दिनों कैंसर से असामयिक निधन हो गया था। सुशील टिबड़ेवाल ने शोक संतप्त परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की।
विपदा के समय जनता के बीच पहुंचने पर क्षेत्रीय लोगों ने पूर्व मंत्री के प्रयासों की सराहना की। इस दौरान अंशुमान पाण्डेय, राकेश सिंह रिंकू, वशिष्ठ कुमार, हीरा लाल ज़ख्मी, प्रवीन सिंह, विजय तिवारी, अमरनाथ यादव, ओमप्रकाश कन्नौजिया, सद्दाम खान, जरीब आलम, सभासद रघुबर यादव, नदीम अहमद, राहुल यादव, सुनील चैधरी शिव चौरशिया, सुनील शर्मा,सुमित सिंह राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।