नौतनवा में मृतक लव पटवा के अनाथ बच्चों से मिले पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल, दी आर्थिक मदद, बोले- सपा प्रमुख से करवायेंगे और मदद
जनपद से हैरान करने वाला वाकया सामने आय़ा है। जिले के नौतनवा नगर पालिका के राजेंद्र नगर वार्ड निवासी लव कुमार पटवा चूड़ियों को फेरी लगाकर बेचते थे और अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। करीब एक साल पहले लव पटवा की पत्नी की मौत हो गयी। अब लव पटवा के दो बच्चे अनाथ हो गये।