

पंजाब पुलिस ने ड्रग्स से जुड़े मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को गिरफ्तार कर लिया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया गिरफ्तार
अमृतसर: ड्र्ग्स केस से जुड़े मामले को लेकर पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने अकाली नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को बुधवार को गिरफ्तार किया। इससे पहले पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने मजीठिया के करीब 25 ठिकानों पर छापेमारी की। इसके बाद उन्हें अमृतसर में उनके घर से गिरफ्तार किया गया।
इसको लेकर मजीठिया की पत्नी और अकाली दल की विधायक गनीव कौर मजीठिया ने दावा किया कि ब्यूरो की 30 सदस्यीय टीम उनके घर में घुसी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रेड के दौरान बिक्रम मजीठिया की पत्नी विधायक गुनीव काैर मजीठिया भी घर पर मौजूद हैं। जांच के बाद बिक्रम मजीठिया को हिरासत में ले लिया गया है। मजीठिया ने घर से निकलने से पहले अपने दोनों बच्चों को दुलारा।सूत्रों के अनुसार बिक्रम मजीठिया के घर समेत अमृतसर में छापेमारी की गई है। पूरे पंजाब में 25 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। सूत्रों के अनुसार, छापेमारी नशा कारोबार से जुडे़ मामले में की जा रही है। रेड ड्रग मनी की तलाश में हो रही है। वहीं मजीठिया के चंडीगढ़ स्थित आवास में सतर्कता अधिकारी बाड़ फांदकर घुसे।
छापेमारी की पुष्टि
मजीठिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर छापेमारी की पुष्टि की और इसे मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार द्वारा राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया। उन्होंने दावा किया कि ड्रग मामले में उनके खिलाफ कुछ नहीं मिला, फिर भी नया केस बनाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, यह अभियान ड्रग तस्करी के नेटवर्क और अवैध धन के लेन-देन की जांच का हिस्सा है। अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है, लेकिन जांच से जुड़े सूत्र बताते हैं कि छापेमारी का मकसद ड्रग मनी का पता लगाना है।
बिक्रम मजीठिया ने पंजाब सरकार पर बोला हमला
हिरासत में जाने से पहले अकाली दल नेता बिक्रम मजीठिया ने आरोप लगाया कि नशे के मुद्दे पर ज़बरदस्ती उनके घर पर रेड की जा रही है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में मेरे घर पर रेड की जा रही है जहां कोई नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इसका फ़ायदा उठाकर कुछ भी प्लांट किया जा सकता है। पंजाब सरकार बौखलाई हुई है और बौखलाहट में इस तरह के क़दम उठा रही है।