हिंदी
रायबरेली में शुक्रवार को पुलिस की कुख्यात बदमाश से मुठभेड़ हो गई। बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया है। कोर्ट में पेशी के दौरान 13 नवम्बर 2025 को पुलिस की गिरफ्त से शातिर अपराधी फरार हो गया था।
रायबरेली में पुलिस मुठभेड़
Raebareli: शहर कोतवाली क्षेत्र के मटिहा इलाके में शुक्रवार को पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया है। कोर्ट में पेशी के दौरान 13 नवम्बर 2025 को पुलिस की गिरफ्त से शातिर अपराधी फरार हो गया था।
गोली लगने वाले बदमाश की पहचान राहुल नट के रूप में हुई है। मुठभेड़ शहर कोतवाली क्षेत्र के मटिहा इलाके में हुई। आरोपी 25 हजार का इनामिया अपराधी था। वह 23 से अधिक संगीन अपराधों ने वांछित था ।
रायबरेली में बागवानी मिशन को नई रफ्तार, किसानों को मिले करोड़ों के प्रोजेक्ट
जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना मिलने के बाद सदर कोतवाली पुलिस, स्वाट टीम व सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से मिलकर घेरा बंदी करते हुए आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जिसके बाद आरोपी राहुल नेट द्वारा पुलिस टीम पर कट्टे से फायर किया गया।
घायल अपराधी से हथियार बरामद
पुलिस ने अपने बचाव में आरोपी के पैर में गोली मार दी। जिससे वह घायल हो गया और उसे गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार करने के बाद आरोपी का इलाज रायबरेली के जिला अस्पताल में चल रहा है।
मामले की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा
इस पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने बताया कि कुख्यात अपराधी नाहर नट उर्फ राहुल नट यह अपराधी 13 नवंबर को पेशी के दौरान न्यायालय से फरार हो गया था। पुलिस तभी से उसकी तलाश में जुटी हुई थी।
रायबरेली में दिनदहाड़े हत्या और लूट, भतीजा बन गया कातिल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि आरोपी लूट, छिनैती, मारपीट,चोरी जैसी लगभग दो दर्जन से अधिक घटनाओं में संलिप्त है जिसके खिलाफ जिले के कई थानों में अभियोग पंजीकृत है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।