

महात्मा गांधी स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में आयोजित समारोह के दौरान बुधवार को पूर्व मंत्री अरविन्द कुमार सिंह गोप ने हॉकी टीम के खिलाड़ियों की नयी जर्सी का अनावरण किया।
जर्सी का अनावरण करते पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप
Barabanki: बाराबंकी में महात्मा गांधी स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में आयोजित समारोह के दौरान बुधवार को पूर्व मंत्री अरविन्द कुमार सिंह गोप ने हॉकी टीम के खिलाड़ियों की नयी जर्सी का अनावरण किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वहीं 16 जुलाई को झांसी में होने वाले हॉकी मैच में नेबलेट स्कूल के पीटीआई तौहीद खान के संयोजन में क्लब की हॉकी टीम नयी जर्सी में खेलने उतरेगी। जर्सी का पीला रंग हॉकी की गौरवशाली परंपरा का प्रतिबिंब है, जो टीम को आगे बढ़ाने वाले जुनून और एकता का प्रतीक है। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप ने कहा कि हॉकी में अपना भविष्य बनाने और भारत का प्रतिनिधित्व करने का सपना इन खिलाड़ियों की आंखों में साफ नज़र आता है। कई खिलाड़ी कोच सलाउद्दीन किदवाई को ही अपना प्रेरणास्त्रोत मानते हैं, लेकिन एक बात जो इन सभी खिलाड़ियों में समान है, वह है देश के लिए ओलंपिक में पदक हासिल करने का सपना।
गोप ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को सम्मान देने का काम सबसे पहले नेताजी मुलायम सिंह यादव ने किया। उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस खिलाड़ियों के लिए लखनऊ में अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम बनवाया। आज हर क्षेत्र में बच्चे अपने जनपद और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। क्लब के संस्थापक राजनाथ शर्मा ने कहा कि जब खिलाड़ी मैदान पर अपने स्पोर्ट्स क्लब की जर्सी पहनकर उतरता है, तो उसकी भावना शब्दों में बयां नहीं की जा सकता। क्लब का लक्ष्य है बाराबंकी के प्रतिभावान खिलाड़ी भारत के लिए खेले और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पूर्व विधायक सरवर अली खान ने कहा कि बाराबंकी ने देश को कुछ महान हॉकी दिग्गज दिए हैं, जिनमें प्रतिष्ठित केडी सिंह बाबू, शौकत अली, अजीज खान, मुस्लिम खान और अरूण त्रिवेदी शामिल हैं, जिनकी विरासत आज भी खिलाड़ियों को प्रेरित करती है। क्लब के अध्यक्ष सलाउद्दीन किदवाई ने कहा कि महात्मा गांधी स्पोर्ट्स क्लब विगत एक दशक से स्थानीय स्तर पर गरीब व ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को हॉकी का प्रशिक्षण दे रहा है। जिसमें धीरे-धीरे खिलाड़ियों की संख्या में तेजी आई है। प्रशिक्षण के दौरान खिलाड़ियों को अनुशासन, समय प्रबंधन और लक्ष्य प्राप्ति का महत्व सिखाया जाता है। ये गुण पढ़ाई और जीवन में भी जरूरी होते हैं। इसलिए मैं खेल और पढ़ाई दोनों को बराबर प्राथमिकता देता हूं। सभा की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी मो उमेर किदवाई ने कहा कि किसी भी टीम की जर्सी पहनना वाकई गर्व की बात होती है क्योंकि खेल के प्रति क्लब का योगदान बहुत बड़ा है।
सभा का संचालन पाटेश्वरी प्रसाद ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ समाजवादी नेता ज्ञान सिंह यादव, सपा के जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार वर्मा बबलू, मृत्युंजय शर्मा, जाहिद हुसैन, अपना दल के जिलाध्यक्ष लायक राम वर्मा, शिवशंकर शुक्ला, विनय कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख हशमत अली गुड्डू, सपा प्रवक्ता वीरेन्द्र प्रधान, साकेत मौर्य, सत्यवान वर्मा, बराती लाल वर्मा, टिल्लू वर्मा, आसिफ हुसैन, संतोष रावत, अशोक जायसवाल, रणंजय शर्मा, मो फारूक, मोहम्मद रफी, मो. समद, नैतिक, आदि, प्रीतम, नन्हें आदि कई लोग मौजूद रहे।