उत्तराखंड: पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत पर ED का बड़ा एक्शन, 70 करोड़ की जमीन की अटैच

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने सहसपुर क्षेत्र में स्थित उनकी 101 बीघा जमीन को अटैच कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हरक सिंह रावत पर ED का बड़ा एक्शन
हरक सिंह रावत पर ED का बड़ा एक्शन


उत्तराखंड: पूर्व वन मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। सहसपुर क्षेत्र में स्थित उनकी 101 बीघा जमीन को ईडी ने अटैच कर लिया है। इसकी अनुमानित कीमत 70 करोड़ रुपये है। ये जमीन उनकी पत्नी दीप्ति रावत और उनकी करीबी लक्ष्मी राणा के नाम पर खरीदी गई थी। इस भूमि पर श्रीमती पूर्णा देवी मेमोरियल ट्रस्ट के तहत दून इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस का निर्माण किया गया है, जिसका संचालन उनके बेटे तुषित रावत करते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हरक सिंह रावत पर ये कार्रवाई कार्बेट टाइगर रिजर्व की पाखरो रेंज में टाइगर सफारी के नाम पर हजारों पेड़ों की अवैध कटाई और निर्माण से जुड़े मामलों के साथ ही जमीन फर्जीवाड़े के आरोपों में की गई है। दिसंबर 2024 में ईडी ने इस मामले की जांच तेज कर दी थी। जांच के दौरान रावत की पत्नी दीप्ति रावत, करीबी लक्ष्मी राणा और बेटे तुषित रावत समेत कई रिश्तेदारों और सहयोगियों से पूछताछ की गई थी।

ईडी की जांच में खुलासा हुआ कि हरक सिंह रावत के करीबी सहयोगियों, बीरेंद्र सिंह कंडारी और नरेंद्र कुमार वालिया ने आपराधिक साजिश के तहत जमीन के लिए दो पावर ऑफ अटॉर्नी पंजीकृत कराई थीं। हालांकि, अदालत ने इस लेन-देन को रद्द कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद इस जमीन को हरक सिंह की पत्नी और करीबी को बेचा गया। 

यह भी पढ़ें | सोनभद्र: एसपी से शिकायत पर दुष्कर्म आरोपी पर हुई ये कार्रवाई










संबंधित समाचार