Viral News: 1000 महिलाओं से रिश्ते, फिर गहराता अकेलापन, इस शख्स की कहानी आपका चौंका देगी
लंदन के क्रॉयडन में रहने वाले 31 वर्षीय बेनी जेम्स कभी अपनी रंगीन जीवनशैली के लिए मशहूर थे। इंस्टाग्राम डीएम, क्लब पार्टीज़ और वीकेंड रोमांस — यह सब उनकी हफ्ते-दर-हफ्ते की दिनचर्या थी। दावा है कि उन्होंने 1000 से ज्यादा महिलाओं के साथ संबंध बनाए। लेकिन आज, वही बेनी एक गहरी आत्मस्वीकृति के दौर से गुजर रहे हैं, और दुनिया को एक बहुत ज़रूरी चेतावनी दे रहे हैं: “इस रास्ते पर मत चलो, ये आपको बर्बादी के अलावा कुछ नहीं देगा।”