सपना चौधरी आज खूब रोईं, आंखों से आंसू नहीं रुक रहे, जानें मशहूर हरियाणवी सिंगर को क्या हुआ?

हरियाणा की मशहूर डांसर-सिंगर सपना चौधरी की मां नीलम चौधरी का लीवर की बीमारी के चलते निधन हो गया। नीलम लंबे समय से बीमार थीं और दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती थी। उनके निधन से सपना सदमे में हैं।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 2 October 2025, 1:44 AM IST
google-preferred

Haryana: हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी की मां नीलम चौधरी का निधन हो गया। वे पिछले कई दिनों से पीलिया और लीवर की गंभीर बीमारी से जूझ रही थी। दिल्ली के द्वारका स्थित एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां मंगलवार रात लगभग 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

सपना चौधरी से शेयर किया पोस्ट

बुधवार को नीलम चौधरी का अंतिम संस्कार नजफगढ़ स्थित श्मशान घाट में किया गया। इस मौके पर सपना चौधरी, उनके पति वीर साहू और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे। अपनी मां की मौत से गहरे दुख में डूबी सपना ने इंस्टाग्राम प्रोफाइल फोटो ब्लैक कर दी है, जो उनके दुख को बयां करता है।

अतीक अहमद के बेटे को झांसी जेल में किया शिफ्ट, जाते हुए कहा- मैं तो वकालत कर रहा था, लेकिन…

लीवर ट्रांसप्लांट की थी तैयारी, लेकिन बढ़ गया संक्रमण

नीलम चौधरी लंबे समय से लीवर की बीमारी से ग्रसित थी। डॉक्टर उनकी हालत को देखते हुए लीवर ट्रांसप्लांट की योजना बना रहे थे। लेकिन अचानक संक्रमण बढ़ने से उनकी स्थिति बिगड़ गई और उन्हें बचाया नहीं जा सका।

संघर्ष के दिनों में मां बनी थी सबसे बड़ी ताकत

सपना चौधरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि जब वह धमकियों का सामना कर रही थीं, तब उनकी मां ने उन्हें 15 दिन तक घर में छुपा कर रखा था। उन्होंने बताया था कि उनकी मां उनके जीवन की सबसे बड़ी प्रेरणा और सहारा रही हैं। नीलम चौधरी नजफगढ़ की दुर्गा विहार कॉलोनी में रहती थी और सपना के संघर्ष भरे दिनों में हमेशा उनके साथ खड़ी रहीं। जब सपना ने वीर साहू से गुपचुप शादी की थी, तो मीडिया को इसकी पुष्टि भी नीलम ने ही की थी।

यह कैसे संभव? 20 साल पहले कीड़े ने काटा था और अब हुई मौत, पढ़ें फतेहपुर का दिलदहलाने वाला मामला

गुपचुप शादी और निजी जीवन पर बोले वीर साहू

24 जनवरी 2020 को सपना ने हरियाणवी गायक वीर साहू से मंदिर में गुपचुप शादी कर ली थी। इस शादी का खुलासा काफी समय बाद हुआ, जब वीर साहू ने फेसबुक पर बताया कि सपना अब एक बेटे की मां भी बन चुकी हैं। वीर ने कहा था कि शादी के समय परिवार में किसी की मृत्यु हो गई थी, इसलिए उन्होंने इसे सार्वजनिक नहीं किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर सपना को ट्रोल करने वालों को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि, “किसी के निजी जीवन में दखल देना गलत है।”

सपना की मौत की अफवाह भी उड़ी थी

करीब तीन साल पहले, सोशल मीडिया पर सपना चौधरी की मौत की अफवाह फैल गई थी। कहा गया कि एक सड़क हादसे में सपना की मौत हो गई है। इस खबर से परिवार और फैंस में हड़कंप मच गया था। बाद में सपना ने खुद सफाई देते हुए कहा था, “मेरे परिवार वाले बहुत डर गए थे, हर कोई मुझे कॉल कर रहा था। सोचिए, किसी के माता-पिता से कोई पूछे कि क्या आपकी बेटी मर गई? यह बेहद दुखद और डरावना होता है।”

Location : 
  • Haryana

Published : 
  • 2 October 2025, 1:44 AM IST