Viral News: 1000 महिलाओं से रिश्ते, फिर गहराता अकेलापन, इस शख्स की कहानी आपका चौंका देगी

लंदन के क्रॉयडन में रहने वाले 31 वर्षीय बेनी जेम्स कभी अपनी रंगीन जीवनशैली के लिए मशहूर थे। इंस्टाग्राम डीएम, क्लब पार्टीज़ और वीकेंड रोमांस — यह सब उनकी हफ्ते-दर-हफ्ते की दिनचर्या थी। दावा है कि उन्होंने 1000 से ज्यादा महिलाओं के साथ संबंध बनाए। लेकिन आज, वही बेनी एक गहरी आत्मस्वीकृति के दौर से गुजर रहे हैं, और दुनिया को एक बहुत ज़रूरी चेतावनी दे रहे हैं: “इस रास्ते पर मत चलो, ये आपको बर्बादी के अलावा कुछ नहीं देगा।”

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 16 July 2025, 8:36 PM IST
google-preferred

New Delhi: लंदन के क्रॉयडन में रहने वाले 31 वर्षीय बेनी जेम्स कभी अपनी रंगीन जीवनशैली के लिए मशहूर थे। इंस्टाग्राम डीएम, क्लब पार्टीज़ और वीकेंड रोमांस  यह सब उनकी हफ्ते-दर-हफ्ते की दिनचर्या थी। दावा है कि उन्होंने 1000 से ज्यादा महिलाओं के साथ संबंध बनाए। लेकिन आज, वही बेनी एक गहरी आत्मस्वीकृति के दौर से गुजर रहे हैं, और दुनिया को एक बहुत ज़रूरी चेतावनी दे रहे हैं। “इस रास्ते पर मत चलो, ये आपको बर्बादी के अलावा कुछ नहीं देगा।”

हर वीकेंड एक नई कहानी, लेकिन हर रात अकेली नींद

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,   बेनी बताते हैं कि उनके जीवन का बड़ा हिस्सा फिजिकल कनेक्शन की तलाश में बीता। वे सोशल मीडिया के ज़रिए महिलाओं से जुड़ते, क्लबों में मिलते और हफ्ते में कई बार नए संबंध बनाते। लेकिन इस चमकती सतह के नीचे एक गहरा स्याह अंधेरा था अकेलापन, चिंता और अवसाद। "मुझे ऐसा लगता था कि मैं ज़िंदगी को भरपूर जी रहा हूं," बेनी कहते हैं, "लेकिन सच तो ये था कि मैं खुद से भाग रहा था। हर नई महिला, हर नई रात बस उस खालीपन को भरने की कोशिश थी जो मेरे अंदर लगातार गहराता जा रहा था।"

जब नशा बन जाता है ‘आत्मसम्मान का सहारा’

बेनी स्वीकार करते हैं कि गिरती आत्मछवि और टूटते मानसिक संतुलन से बचने के लिए उन्होंने शराब और ड्रग्स का सहारा लिया। वो 'जैक द लैड' की छवि में खुद को फिट करने की कोशिश करते रहे, जिसे उनके दोस्त एक 'स्टड' के रूप में देखते थे। लेकिन अंदर ही अंदर वो एक खोखली ज़िंदगी जी रहे थे।

"मैं बोनी ब्लू में अपना अक्स देखता हूं"

बेनी अब एक स्थिर रिश्ते में हैं और एक बेहतर ज़िंदगी जी रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान आत्ममंथन के बाद उन्होंने खुद को बदला। लेकिन जब उन्होंने देखा कि मॉडल बोनी ब्लू 1000 पुरुषों के साथ संबंध बनाकर रिकॉर्ड बनाने की बात कर रही हैं, तो उन्हें अपना अतीत याद आ गया। बेनी ने बोनी को चेतावनी दी: “तुम शायद आज इसे मस्ती मान रही हो, लेकिन कुछ सालों बाद यही चीज़ तुम्हें सबसे ज्यादा तोड़ देगी।”

मानसिक स्वास्थ्य की बड़ी कीमत

बेनी की कहानी इस बात की मिसाल है कि शारीरिक संबंधों की अधिकता, चाहे मर्द हो या औरत, आखिरकार मन और शरीर पर भारी पड़ती है। ये ‘ग्लैमरस’ लाइफस्टाइल धीरे-धीरे एक आदत बन जाती है, जिसे छोड़कर वापस ‘नॉर्मल’ ज़िंदगी जीना आसान नहीं होता।

क्या फिर मिलती है स्थिरता?

बेनी कहते हैं, “जब आप रोज़ अलग लोगों से जुड़ते हैं, तो गहराई और स्थिरता जैसी चीजें गुम हो जाती हैं। फिर जब आप एक स्थायी, खुशहाल ज़िंदगी शुरू करना चाहते हैं – परिवार, प्यार, अपनापन – तो आपको खुद से लड़ना पड़ता है।”

Location : 

Published :