

जब से रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास का ऐलान किया है, तब से ही फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या ये दोनों दिग्गज 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं? जिसका जवाब अब मिल गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
विराट कोहली और रोहित शर्मा (Img- Internet)
New Delhi: रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद से ही फैंस के मन में ये सवाल काफी तेजी से उठ रहा है रहा है कि क्या ये दोनों दिग्गज 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए खेलेंगे या नहीं? जिस पर अब खुद बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी बात की है।
दरअसल, टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले की रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक के बाद एक टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर पूरी दुनिया को चौंका दिया था। जिसके बाद से ही ये सवाल किया जा रहा है कि ये दोनों क्या वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेलेंगे या नहीं? हालांकि, बीसीसीआई ने अब तक इस सवाल पर कोई आधिकारिक जवाब नहीं दिया है, लेकिन अब राजीव शुक्ला ने एक ऐसा बयान दिया है, जिससे फैंस को यकीनन राहत मिलने वाली है।
रोहित-विराट के भविष्य पर राजीव शुक्ला का बयान
रोहित शर्मा ने 7 मई और विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं। लेकिन, दोनों के ODI वर्ल्ड कप 2027 में खेलने की पूरी संभावनाएं हैं। इस पर अब बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी उनकी उपलब्धता की भविष्यवाणी की है।
BCCI नहीं कहता संन्यास लें खिलाड़ी
राजीव शुक्ला ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा- '' सभी को रोहित और विराट की कमी खल रही है। लेकिन, ये उनका खुद का फैसला है। बीसीसीआई की ये पॉलिसी रही है कि वो कभी किसी खिलाड़ी को संन्यास लेने के लिए नहीं कहता है। ये पूरी तरह खिलाड़ियों पर ही निर्भर करता है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने फैसला खुद ही लिया है।''
केवल ODI फॉर्मेट खेलेंगे रो-को
जानकारी के लिए बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की खिताब जीतने के बाद ही टी20 फॉर्मेट से पहले ही संन्यास ले लिया था। जिसके बाद 2025 मई में दोनों टेस्ट से भी रिटायर हो गए हैं। अब भारत के ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी केवल वनडे फॉर्मेट खेलने वाले हैं।
ऐसा है कोहली-रोहित का करियर
रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने अब तक 273 वनडे मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 11168 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम 35 शतक और 58 अर्धशतक है। जबकि रोहित ने 67 टेस्ट मैच और 159 टी20 मैच खेले हैं। जहां टेस्ट में उनके नाम 4301 रन और टी20 में 4231 रन हैं। रोहित की कप्तानी में भारत ने 2024 का टी20 वर्ल्ड कप और 2025 का चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम किया है।
वहीं, अब विराट कोहली के करियर पर नजर डालें तो भारत के वह संकटमोचन कहलाते हैं। उन्होंने अब तक 302 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 14181 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 51 शतक और 74 फिफ्टी निकली है। वह वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। इसके अलावा उन्होंने 123 टेस्ट मैचों में 9230 रन और 125 टी20 मैचों में 4188 रन बनाए हैं।