परतावल में डीएम-एसपी का फ्लैग मार्च, त्योहारों पर सुरक्षा को लेकर दिए सख्त निर्देश

महराजगंज प्रशासन ने शारदीय नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ जैसे प्रमुख त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी है। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने परतावल कस्बे में फुट पेट्रोलिंग कर भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों का जायजा लिया और लोगों को सुरक्षित व शांतिपूर्ण माहौल का भरोसा दिलाया। जानिए पूरी खबर

महराजगंज: शारदीय नवरात्रि और आगामी बड़े त्योहारों को देखते हुए प्रशासन व पुलिस ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है। शुक्रवार को जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने थाना श्यामदेउरवा क्षेत्र के परतावल कस्बे और मुख्य मार्गों पर पैदल गश्त कर स्थिति का जायजा लिया।

फुट पेट्रोलिंग के दौरान अधिकारियों ने बाजार, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और मिश्रित आबादी वाले इलाकों का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने स्थानीय लोगों से संवाद कर उन्हें आश्वस्त किया कि प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों ने लोगों से शांति, सौहार्द और प्रेमभाव से त्योहार मनाने की अपील भी की।

रायबरेली में विकास को मिली रफ्तार, इंटरलॉकिंग सड़क का हुआ उद्घाटन

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह को विशेष सतर्कता बनाए रखने और संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने अपराधियों व हिस्ट्रीशीटरों की गहन चेकिंग कराने और आवश्यकतानुसार सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए प्रशासन-पुलिस टीम लगातार सक्रिय रहेगी।

फुट पेट्रोलिंग में थाना श्यामदेउरवा पुलिस, एक प्लाटून पीएसी और आरटी के जवान शामिल रहे। अधिकारियों ने सभी पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी कि त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

गोरखपुर: पोस्टर विवाद में चाय दुकानदार और पत्नी पर लोहे की सरिया से हमला, मचा हड़कंप

साथ ही बीट आरक्षियों और मुख्य आरक्षियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहने, आमजन से संपर्क बनाए रखने और शिकायतों का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि त्योहारों पर किसी भी छोटी-बड़ी सूचना या विवाद को हल्के में न लें और तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करें।

अधिकारियों ने यह भी कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या विवाद की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 26 September 2025, 2:10 PM IST

Advertisement
Advertisement