

नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने आज जैतूपुर वार्ड नंबर 18 में एक इंटरलॉकिंग रोड का लोकार्पण किया। जिससे क्षेत्रीय जनता को बहुत लाभ मिला क्योंकि ये रोड कई वर्षों से खराब पड़ी थी ।
Raebareli: नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने आज जैतूपुर वार्ड नंबर 18 में एक इंटरलॉकिंग रोड का लोकार्पण किया। जिससे क्षेत्रीय जनता को बहुत लाभ मिला क्योंकि ये रोड कई वर्षों से खराब पड़ी थी । जिसको लेकर क्षेत्रीय लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष से मुलाकात करते हुए मांग की थी कि ये रोड कई वर्षों से खराब है कई नगर पालिका अध्यक्ष से इसके निर्माण की मांग की। लेकिन इसको किसी ने नहीं बनवाया। आप अगर इसका निर्माण करवा दे तो क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या खत्म हो जाएगी ।
इसके बाद इस पूरे मामले पर नगर पालिका अध्यक्ष ने संज्ञान लेकर टेंडर पास करवा कर इस रोड का निर्माण कराया इसके बाद क्षेत्रीय जनता में खुशी देखी जा रही है। वही नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि लोगों ने मुझे वार्ड में बुलाया था और बुलाकर लोगों ने इस रोड को दिखाया और कहा था कि अध्यक्ष का निर्माण जल्द से जल्द हो जाए तो हमने क्षेत्रीय जनता से वादा किया था कि इस रोड का निर्माण जल्द से जल्द कर दिया जाएगा और आज मैंने अपना वह वादा पूरा कर दिया है।
Uttarakhand News: वन विभाग में बड़ा फेरबदल, राजाजी में चौथे ACF की तैनाती से मचा हलचल
रायबरेली के डलमऊ विकासखंड में स्थित ग्राम सभा पखरौली की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। देवी बख्श का पुरवा में नालियां जाम पड़ी हैं। ग्राम प्रधान रमेश कुमार और सफाई कर्मी ओमप्रकाश अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़े हुए हैं।
गांव में नालियों से लेकर खरंजा तक सब क्षतिग्रस्त हालत में है। मौसम परिवर्तन के कारण बीमारियां बढ़ रही हैं। जाम नालियों से निकलने वाली बदबू और मच्छरों के कारण ग्रामवासियों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासी अनुपम, अमित, नीरज और सीबेंद्र यादव ने बताया कि नालियों की सफाई नहीं होने से गंभीर समस्याएं पैदा हो रही हैं। शाम होते ही मच्छरों की संख्या बढ़ जाती है और बदबू फैल जाती है। ग्राम प्रधान और सफाई कर्मी ग्राम सभा की स्थिति देखने तक नहीं आते।
इस मामले में जब खंड विकास अधिकारी अशोक सचान से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो वे उपलब्ध नहीं हुए। रायबरेली के सीडीओ अर्पित उपाध्याय ने कहा कि इस स्थिति में कठोर कार्रवाई की जाएगी।