रायबरेली में मेजर ध्यानचंद जयंती पर बालक वर्ग हॉकी प्रतियोगिता, डीएम ने लिया स्टेडियम निर्माण कार्य का जायजा
रायबरेली में 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद की जयंती पर 14 वर्षीय बालक वर्ग हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी ने की, जिन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लखनऊ से प्रसारित सजीव कार्यक्रम भी दिखाया गया, जिसे खिलाड़ियों और अतिथियों ने देखा। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिला।