हिंदी
रायबरेली में आध्यात्मिक माहौल एक बार फिर भक्तिमय हो गया है। नगर के रिफॉर्म क्लब अस्पताल चौराहा पर शनिवार से शुरू हो रही नौ दिवसीय ‘सुनिए कथा रघुनाथ की’ से पहले शुक्रवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।
‘सुनिए कथा रघुनाथ की’
Raebareli: रायबरेली में आध्यात्मिक माहौल एक बार फिर भक्तिमय हो गया है। नगर के रिफॉर्म क्लब अस्पताल चौराहा पर शनिवार से शुरू हो रही नौ दिवसीय ‘सुनिए कथा रघुनाथ की’ से पहले शुक्रवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और पूरे शहर में उत्साह का वातावरण दिखाई दिया।
कथा वाचक गोविंद भाई जी बद्रीनाथ धाम के निर्देशन में शोभा यात्रा की शुरुआत जगमोहनेश्वर धाम चंदापुर कोठी से हुई। भगवान भोलेनाथ के चरणों में विधिवत पूजन-अर्चन के साथ यात्रा का शुभारंभ किया गया। रथ, डीजे, बैंडबाजे और सैकड़ों भक्तों की टोली के साथ निकली शोभा यात्रा ने शहर का माहौल भक्तिमय बना दिया।
शोभा यात्रा हाथी पार्क, डिग्री कॉलेज चौराहा, कैनाल रोड, डीएम आवास, कानपुर रोड, बस स्टॉप, कोतवाली रोड, घंटाघर चौराहा, रामकृपाल चौराहा और सुपर मार्केट से होती हुई रिफॉर्म क्लब तक पहुंची।
रास्ते भर व्यापारियों, सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों ने पुष्प वर्षा, मालाओं और जयकारों के साथ यात्रा का स्वागत किया।
50 से अधिक चारपहिया वाहनों और अनेक संसाधनों के साथ शामिल इस शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।
हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र अग्निहोत्री ने बताया कि कथा 13 दिसंबर से 21 दिसंबर तक प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। आयोजन समिति ने रायबरेली जनमानस से अपील की है कि वे परिवार सहित कथा में पहुंचकर धर्म और भक्ति की इस अद्भुत अनुभूति का लाभ लें।
रायबरेली में फिर सनसनी, परिवार को धमकाकर धर्म बदलवाने की कोशिश; आरोपी गिरफ्तार
कथा आयोजन में सुनिए कथा रघुनाथ की सेवा समिति और अखिल भारतीय हिंदू महासभा रायबरेली प्रमुख रूप से कार्यरत हैं। आयोजन में शामिल प्रमुख जिम्मेदार पदाधिकारी—
शोभा यात्रा के दौरान शहरवासियों में उत्साह चरम पर रहा। जगह-जगह लगाए गए स्वागत मंचों ने धार्मिक उत्सव को भव्यता प्रदान की। रायबरेली जनमानस नौ दिनों तक अध्यात्म, भक्ति और रामकथा के अमृत रस में डूबने को उत्सुक है। कथा के शुभारंभ के साथ ही शहर में आध्यात्मिक उल्लास की लहर दौड़ गई है।