रायबरेली में फिर सनसनी, परिवार को धमकाकर धर्म बदलवाने की कोशिश; आरोपी गिरफ्तार

रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज इलाके में एक परिवार को कथित तौर पर धमकाकर धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किए जाने का मामला सामने आया है। पूरे प्रकरण में पीड़ित परिवार ने स्थानीय युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 11 December 2025, 1:59 PM IST
google-preferred

Raebareli: रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज इलाके में एक परिवार को कथित तौर पर धमकाकर धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किए जाने का मामला सामने आया है। पूरे प्रकरण में पीड़ित परिवार ने स्थानीय युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायतकर्ता देशराज कंजर ने पुलिस को बताया कि बीते 29 नवंबर को उनके ही इलाके में रहने वाला युवक शहबाज़ उनके घर पहुंचा था।

देशराज के अनुसार, आरोपी ने आते ही पूरे परिवार को कथित रूप से धमकाते हुए कहा कि उनकी बेटी का विवाह उससे कर दिया जाए और पूरा परिवार धर्म परिवर्तन कर ले, अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। शिकायत में यह भी दावा किया गया कि इस दौरान शहबाज़ ने उनका गला पकड़कर धक्का भी दिया।

परिवार ने जताई सुरक्षा को लेकर चिंता

पीड़ित देशराज कंजर ने बताया कि घटना के बाद उनका परिवार भयभीत है और किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त कर रहा है। परिवार का कहना है कि इस तरह की धमकी अप्रत्याशित और परेशान करने वाली है। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी, जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया।

रायबरेली: समाजवादी पार्टी कार्यालय में SIR प्रक्रिया को लेकर अहम बैठक, चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल

पुलिस ने आरोपी शहबाज़ को भेजा जेल

देशराज कंजर की तहरीर पर भदोखर थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी शहबाज़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस टीम ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की और फिर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और यदि किसी भी प्रकार के अतिरिक्त तथ्य सामने आते हैं तो उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सीओ सदर अरुण नौहार ने दी जानकारी

सीओ सदर अरुण नौहार ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत पूरी तरह सुनी गई है और उनके बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है और पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

रायबरेली में पुलिस-बदमाशों की मुठभेड़: लाखों की छिनैती में शामिल गिरोह गिरफ्तार, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

अधिकारियों का कहना है कि इस मामले को संवेदनशीलता के साथ हैंडल किया जा रहा है और कानून-व्यवस्था के तहत आवश्यक सभी प्रक्रियाएँ पूरी की जा रही हैं। साथ ही पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया गया है कि उनकी सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखा जाएगा।

स्थानीय स्तर पर चर्चा, पुलिस अलर्ट

घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र में चर्चा तेज है। वहीं पुलिस का कहना है कि किसी भी प्रकार की अफवाह या तनाव की स्थिति न बनने पाए, इसके लिए निगरानी बढ़ा दी गई है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 11 December 2025, 1:59 PM IST