रायबरेली में पुलिस-बदमाशों की मुठभेड़: लाखों की छिनैती में शामिल गिरोह गिरफ्तार, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र में शारदा नहर लोलियन गांव के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पांच लाख की छिनैती में शामिल तीन बदमाश क्रेटा कार से फरार होने की फिराक में थे। पुलिस फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 10 December 2025, 10:24 AM IST
google-preferred

Raebareli: जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र में देर रात एक बार फिर पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पांच लाख रुपये की छिनैती में शामिल रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा। कार्रवाई के दौरान एक बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लग गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह घटना शारदा नहर लोलियन गांव के पास हुई, जहां बदमाश क्रेटा कार में सवार होकर फरार होने की फिराक में थे।

पांच लाख की छिनैती मामले में कार्रवाई

सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पहले जिले में पांच लाख रुपये की छिनैती की वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस लगातार इस गिरोह की तलाश में थी और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मिल एरिया थाना पुलिस ने देर रात शारदा नहर लोलियन गांव के पास नाकाबंदी की। इसी दौरान क्रेटा कार पर सवार संदिग्ध बदमाशों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने गाड़ी तेज़ कर भागने का प्रयास किया।

बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग

पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की और बदमाशों ने खुद को घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद बाकी दो बदमाशों को भी पुलिस टीम ने पकड़ लिया। पकड़े गए तीनों बदमाशों की पहचान पुलिस द्वारा जल्द जारी की जाएगी, हालांकि प्रारंभिक पूछताछ में उनके छिनैती गिरोह से जुड़े होने की पुष्टि हुई है।

मुठभेड़ का पर्दाफाश: अलीगढ़ पुलिस ने दो बदमाशों को घायल कर पकड़ा, लूट-चोरी का खुलासा

पुलिस ने बरामद किया सामान

मौके पर की गई तलाशी में पुलिस ने 26 हजार रुपये नकद, एक अवैध तमंचा, कारतूस और मुठभेड़ के समय उपयोग की गई क्रेटा कार बरामद की है। कार का नंबर फर्जी होने की भी संभावना जताई जा रही है, जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बरामद रकम हाल ही में हुई छिनैती की घटना से जुड़ी हो सकती है, जिसके संबंध में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

घायल बदमाश अस्पताल में भर्ती

मुठभेड़ के बाद घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। बाकी दो बदमाशों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह लंबे समय से रायबरेली और आसपास के जिलों में छिनैती और लूट की घटनाओं को अंजाम देता रहा है।

सोनभद्र में गोवंश तस्करों की पुलिस से मुठभेड़: चेकिंग के दौरान सिपाही को कुचलने की कोशिश, दो तस्कर घायल

ASP संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि नसीम सहित कुल तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर उसके दो अन्य साथी फरार होने में सफल रहे। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं, और वे भी जल्द ही पकड़े जाएंगे। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से छीने गए रुपये में से 26,000 नकद, एक अवैध तमंचा और वारदात में प्रयुक्त क्रेटा गाड़ी बरामद की गई है। इस सफलता से रायबरेली पुलिस ने अपराधियों को कड़ा संदेश दिया है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 10 December 2025, 10:24 AM IST