रायबरेली के हरचंदपुर बाजार में अचानक फायरिंग, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल; शहर में दहशत
हरचंदपुर थाना क्षेत्र के रघुवीरगंज बाजार में 15 अगस्त को दुकान की कब्जेदारी को लेकर विवाद बढ़ गया। दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे की झड़प के बाद फायरिंग भी हुई, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए। इस हिंसक घटना में कुछ राहगीर भी चोटिल हुए। पुलिस ने जांच शुरू कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जबकि बाकी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। इस मामले ने इलाके में तनाव का माहौल बना दिया है।