रायबरेली पुलिस ने दी थर्ड डिग्री: एनकाउंटर की दी धमकी, चोरी से जुड़ा मामला

रायबरेली में एक युवक ने भोजपुर पुलिस पर थर्ड डिग्री और धमकी देने का आरोप लगाया। चोरी की शिकायत करने के बाद युवक खुद पुलिस की बर्बरता का शिकार हुआ। मामला एसपी ऑफिस तक पहुंचा, जहां पीड़ित न्याय की गुहार लगाने को मजबूर हुआ।

Raebareli: चोरी की शिकायत करने वाला युवक अब खुद पुलिस की थर्ड डिग्री का शिकार बन गया। भोजपुर पुलिस पर आरोप है कि उन्होंने युवक को रात में गिरफ्तार कर खुला धमकाया, एनकाउंटर की धमकी दी और छोड़ने के नाम पर रुपये की मांग की। घटना ने जिले में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

घटना का विवरण

पीड़ित युवक फतेहपुर जनपद के हुसैनगंज पोस्ट असनी का निवासी है। वर्तमान में रायबरेली में भैंस की खरीद-फरोख्त का व्यापार करता है। युवक ने आरोप लगाया कि उसके घर से तीन लोगों ने मिलकर 3,65,000 की चोरी की थी। चोरी की शिकायत जब उसने भोजपुर पुलिस से की तो उल्टा उसे धमकी और थर्ड डिग्री का शिकार होना पड़ा।

श्रद्धा पर वार, टेक्नोलॉजी से चोरी: रायबरेली में मंदिरों को निशाना बनाने वाला अंतरजनपदीय गिरोह बेनकाब

युवक ने बताया कि पुलिस ने उसे रात में पकड़कर खुले मैदान में छोड़ने और एनकाउंटर करने तक की धमकी दी। इसके अलावा, आरोप है कि छोड़ने के नाम पर 7 हजार रुपये भी मांगे गए। पीड़ित डर और सहमकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और अपने अधिकारों के लिए न्याय की मांग करता हुआ पत्र सौंपा।

पीड़ित का दर्द

युवक का कहना है कि घटना 13 जनवरी की रात को हुई। उन्होंने पुलिस की बर्बरता और धमकियों के कारण डर के साए में जीना शुरू कर दिया है। उनकी गुहार है कि प्रशासन इस मामले में त्वरित कार्रवाई करे ताकि भविष्य में कोई और पीड़ित न बने।

लखनऊ-प्रयागराज हाईवे बना रणक्षेत्र, पढ़ें आखिर क्यों रहीशजादों ने रायबरेली के सड़क पर किया हाईवोल्टेज ड्रामा

प्रशासन की प्रतिक्रिया

इस मामले को गंभीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 15 January 2026, 2:28 AM IST

Advertisement
Advertisement