Raebareli Crime: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, आत्महत्या या हत्या?

ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के कालिका नगर मिर्जापुर एहारी गांव में बुधवार को एक युवक ने सन्दिग्ध हालत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव घर के भीतर फंदे से लटका मिला। घटना के बाद से मृतक के परिवार में शोक का माहौल है।

Raebareli: ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के कालिका नगर मिर्जापुर एहारी गांव में बुधवार को एक युवक ने सन्दिग्ध हालत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव घर के भीतर फंदे से लटका मिला। घटना के बाद से मृतक के परिवार में शोक का माहौल है।

यह है पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गांव निवासी देशराज के पुत्र विकास का शव बुधवार अपने घर के एक कमरे में रस्सी के सहारे फंदे से लटका मिला। परिजनों ने शव देखकर तत्काल शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। घटना की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई।

Sambhal Violence: संभल फिर क्यों आया चर्चाओं और विवादों में? जानिये पूरा केस

सूचना मिलते ही ऊंचाहार पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर कब्जे में ले लिया। कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।

कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया, "शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।" उन्होंने यह भी बताया कि विकास ने यह कदम क्यों उठाया, इसका सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

रायबरेली में सड़क सुरक्षा की शिक्षकों को दी गई ट्रेनिंग, जानें पूरी खबर

पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है ताकि आत्महत्या की असली वजह का पता लगाया जा सके। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और शुरुआती जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

मृतक की नही हो पाई पहचान

वहीं डलमऊ में ऊंचाहार-उन्नाव रेलवे मार्ग पर स्थित भीमगज रेलवे क्रॉसिंग के पास एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। यह घटना मंगलवार शाम करीब 8:30 बजे हुई। लेकिन अभी तक मृतक की पहचान नही हो पाई।

ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर युवक की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकने की आशंका जताई है। हालांकि, पुलिस इसे प्रथम दृष्टया ट्रेन हादसा मान रही है। मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस युवक की पहचान कराने और मामले की जांच में जुट गई है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 21 January 2026, 8:11 PM IST

Advertisement
Advertisement