Raebareli News: 5.87 लाख बच्चों ने खाई एल्बेंडाजोल, जानें क्या होते है लक्षण
रायबरेली में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा लाखों बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई गई। अधिकारी ने बताया कि शहरी क्षेत्र और 10 ब्लॉक दृ छतोह, रोहनियां, अमावां, डलमऊ, दीन शाह गौरा, जगतपुर,लालगंज, सरेनी, शिवगढ़ और ऊंचाहार के से 19 साल की आयु के 8.27 लाख बच्चों को एल्बेंडाजोल खिलाने का लक्ष्य है बाकि आठ ब्लाक में सर्वजन दवा सेवन (आईडीए)अभियान के तहत यह दवा खिलायी जायेगी।