

रायबरेली में छोटी सी उम्र के इश्क में जान से खेलने का मामला सामने आया है। यहाँ एक किशोर ने फ़ोन पर बात करते करते शारदा नहर में छलांग लगा दी। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग उसकी तलाश में जुट गए हैं। पढिये पूरी खबर
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में छोटी सी उम्र के इश्क में जान से खेलने का मामला सामने आया है। यहाँ एक किशोर ने फ़ोन पर बात करते करते शारदा नहर में छलांग लगा दी। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग उसकी तलाश में जुट गए हैं। देर रात से अब तक उसका पता न चलने से परिजनों का धैर्य भी अब जवाब देने लगा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने किशोर की तलाश के लिए एसडीआरएफ को बुलाया है।
क्या है पूरा मामला
मामला बछरावां थाना इलाके के शारदा नहर तट का है। यहाँ देर रात कायस्थ टोला का रहने वाला किशोर विजय फ़ोन पर किसी से बात करते हुए शारदा नहर पहुंचा और उसमें छलांग लगा दी। प्रत्यक्ष दर्शियों ने किशोर को कूदता देख कर तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस तब से ही युवक की तलाश में जुटी है।
शारदा नहर में युवक की तलाश जारी
ग्रामीणों के अनुसार नहर में कूदने से पहले विजय को मोबाइल पर किसी से बात करते देखा गया। वह तेज आवाज में कह रहा था, 'अगर तुम मेरे साथ नहीं रहोगी तो मैं आत्महत्या कर लूंगा।' इससे यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। चार गोताखोरों की टीम शारदा नहर में युवक की तलाश कर रही है। परिजनों के अनुसार, विजय दो भाइयों में सबसे बड़ा था। जिसकी उम्र तकरीबन 26 साल है, और वह प्राइवेट संस्थान में काम करता था।
किशोर ने शारदा नहर में छलांग लगा...
आपको बता दें कि 8 घंटे के बाद शारदा नगर में छलांग लगाने वाले विजय शुक्ला का शव बरामद कर लिया गया है। किशोर ने शारदा नहर में छलांग लगा दी थी। गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद उसके शव को पानी से बाहर निकाल लिया। परिजनों की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है।