रायबरेली में क्राइम इंस्पेक्टर हुए साइबर हैकर्स का शिकार, खाते से उड़ाए लाखों
रायबरेली के क्राइम इंस्पेक्टर पुलिस हैकर्स के जाल में फंस गए। हैकर्स ने क्राइम इंस्पेक्टर के वॉट्सऐप पर एक एपीके फाइल भेजी थी। फाइल के ऊपर लिखा था- निमंत्रण है। इसे खोलते ही उनके खाते से 1,84,338 रुपए कट गए। क्राइम इस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह लालगंज कोतवाली में तैनात हैं। मामले में लालगंज कोतवाली में ही एफआईआर दर्ज की गई।