Raebareli Crime News: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत, हत्या का लगा आरोप

रायबरेली में फाँसी के फंदे से एक युवक का शव लटका मिला। हालांकि परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। सलोन कोतवाली क्षेत्र के ठकुरैनी का पुरवा के निकट बाग मे संदिग्ध परिस्थितियों मे फंदे से लटका मिला। आशीष सरोज जब यहां आया तो परिजनों ने बताया कि उसके बाद युवक के घर वालों को सूचना दी गई कि तुम्हारे बेटे का दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया है।

Raebareli: रायबरेली में संदिग्ध परिस्थितियों मे बाग मे फंदे पर युवक का शव लटका मिला है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता अनुसार रायबरेली सलोन कोतवाली क्षेत्र के ठकुरैनी का पुरवा के निकट बाग मे संदिग्ध परिस्थितियों मे फंदे से लटका मिला।

युवक का शव परिजनों ने लड़की पक्ष वालो के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया कि सलोन कोतवाली क्षेत्र के गांव ठकुरैनी के पुरवा की रहने वाली प्रियांशी सरोज के साथ महमद पुर चार पूरापो जसमेड़ा कोतवाली महेश गंज जनपद प्रताप गढ़ के निवासी आशीष कुमार सरोज के साथ काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गत दिवस को लड़की ने आशीष कुमार सरोज को फोन कर कहा कि तुम घर आ जाओ कुछ काम है। आशीष सरोज जब यहां आया तो परिजनों ने बताया कि उसके बाद युवक के घर वालों को सूचना दी गई कि तुम्हारे बेटे का दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया है।

परिजनों का कहना है कि यहां आने के बाद पूछ ताछ करने से पता चला कि मृतक का बाग में लटका मिला पाया गया। वहीं सूचना पर पहुंची सलोन पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम करवाये जाने के बाद विधिक कार्रवाई की जा रही है।

सुसाइड में हत्या का लग रहा आरोप

रायबरेली के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बहुरिया खेड़ा गांव में 3 सितंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया था। मृतक की पहचान दीपक कुमार (20 वर्ष) के रूप में हुई। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

पोस्टमॉर्टम के बाद जब शव परिजनों को सौंपा गया, तो उन्होंने अंतिम संस्कार करने से इनकार करते हुए सड़क पर शव रखकर जमकर प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप था कि दीपक की हत्या प्रेम प्रसंग के कारण की गई है। उनकी तहरीर पर पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए चार को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी थी।

जांच के दौरान सामने आया कि मृतक का गांव की ही एक लड़की से पिछले तीन वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि इस संबंध की जानकारी मिलने पर लड़की के परिजनों ने दीपक को जान से मारने की धमकी दी थी। यही वजह रही कि परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी।हालांकि, बीते दिनों आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने तस्वीर साफ कर दी। रिपोर्ट के मुताबिक मामला आत्महत्या (हैंगिंग) का है। पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि रिपोर्ट में किसी तरह की चोट या हत्या के प्रमाण नहीं मिले।

 

Location :