

रायबरेली के थाना गुरुबक्शगंज पर 01 व्यक्ति छविनाथ उर्फ ननकी पाल निवासी ग्राम पोरई थाना गुरुबक्शगंज जनपद रायबरेली के गुम होने के संबंध में गुमशुदगी दर्ज की गयी थी। जिसकी तलाश पुलिस व गुमशुदा के परिजनों द्वारा की जा रही थी। पढिये पूरी खबर
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली के थाना गुरुबक्शगंज पर 01 व्यक्ति छविनाथ उर्फ ननकी पाल निवासी ग्राम पोरई थाना गुरुबक्शगंज जनपद रायबरेली के गुम होने के संबंध में गुमशुदगी दर्ज की गयी थी। जिसकी तलाश पुलिस व गुमशुदा के परिजनों द्वारा की जा रही थी। 29 अगस्त को थाना गुरुबवशगंज क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पोरई के पास बसहा नाले में 01 शव मिलने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तो पाया गया कि शव गुमशुदा का है। परिजनों द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतक की पहचान की गयी मृत्यु का सही कारण ज्ञात करने हेतु शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व मृतक के पुत्र से प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-262/2025 धारा-103(1)/191(2)238 बीएनएस बनाम श्रीनाथ आदि 08 नफर अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम गठित कर घटना के खुलासे हेतु प्रयास किये जा रहे थे।
न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया
पुलिस अधीक्षक रायबरेली डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज को थाना गुरुववशगंज पुलिस टीम द्वारा नामजद अभियुक्तगण 1. श्रीनाथ पुत्र वंशी 2. सूरज पुत्र श्रीनाथ 3. सुनील पुत्र महादेव 4. लाला उर्फ अनूप पुत्र महादेव 5. रामचन्द्र पुत्र रामबक्श 6. गुड्डू पुत्र महादेव 7. अरविन्द पुत्र शिवशंकर 8. राजकुमारी पत्नी स्व० रामविलास को थाना क्षेत्र के राना का पुरवा मोड से गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
काफी दिनों से जमीनी विवाद
पूछताछ के क्रम में अभियुक्त सूरज द्वारा बताया गया कि उसके पिता का उसके चाचा छविनाथ के साथ काफी दिनों से जमीनी विवाद चला आ रहा था। 27 अगस्त की सुबह छविनाथ व लाला के मध्य घर के सामने गंदगी फैलाने को लेकर विवाद हुआ। जिसको लेकर हम सभी लोगो ने छविनाथ को मारने की योजना बनायी योजना के अनुसार 27 अगस्त को छविनाथ को राजकुमारी के घर बुलाया गया और शराब पिलायी गयी अत्यधिक नशे में हो जाने पर रात्रि करीब 11.00 बजे हम सभी लोग छविनाथ को सहदेव के खेत में झाड़ियों में ले गये और वहीं उसके सिर पर लाला ने लोहे की पाइप से वार कर दिया।
नशे की वजह से नाले में डूबकर
जिससे उसकी मृत्यु हो गयी उसके बाद छविनाथ के शव को सभी ने मिलकर बसहा नाला में फेंक दिया। जिससे कि शव मिलने पर सबको यह प्रतीत हो कि छविनाथ की मृत्यु अत्यधिक नशे की वजह से नाले में डूबकर हुई है। हम लोगो को जब यह जानकारी हुई कि हमारे खिलाफ छविनाथ के पुत्र ने थाने पर मुकदमा लिखवा दिया है तो आज हम लोग बाहर जाने के लिए साधन का इंतजार कर रहे थे कि तभी पुलिस ने हम लोगो को पकड़ लिया।