Road Accident: डंपर की चपेट में अधेड़ की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम

सरेनी थाना क्षेत्र के भोजपुर चौकी अंतर्गत सोमवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है और पुलिस-प्रशासन की कड़ी परीक्षा जारी है। पढिये पूरी खबर

रायबरेली: जिले के सरेनी थाना क्षेत्र के भोजपुर चौकी अंतर्गत सोमवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। चन्द्रमणीखेड़ा गांव के निवासी 55 वर्षीय मुन्ना मिश्रा पुत्र स्वर्गीय दयाराम मिश्रा की तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

चाय पीकर लौट रहे थे घर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह लगभग 8 बजे मुन्ना मिश्रा चन्द्रमणीखेड़ा चौराहे पर चाय पीकर अपने घर वापस जा रहे थे। इसी दौरान ऊंचगांव से आ रहा गिट्टियों से लदा डंपर (UP 33 CT 3328) तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाते हुए अनियंत्रित हो गया। डंपर ने पीछे से टक्कर मारते हुए मुन्ना मिश्रा को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई और गुस्साए लोगों ने जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर आए दिन तेज रफ्तार डंपर और ट्रक दौड़ते हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। ग्रामीणों ने साफ चेतावनी दी है कि जब तक दोषी चालक की गिरफ्तारी और भारी वाहनों पर रोक संबंधी कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।

पुलिस-प्रशासन अलर्ट, फिर भी नहीं थमा आक्रोश

हादसे की जानकारी पर भोजपुर चौकी और सरेनी कोतवाली पुलिस भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और डंपर को जब्त कर लिया चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन गुस्सा अब भी शांत नहीं हुआ है। फिलहाल सड़क जाम जारी है और एहतियात के तौर पर इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

गांव में मातमी सन्नाटा

इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में मातम छा गया है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव के लोग गुस्से और शोक में डूबे हुए हैं। लोगों का कहना है कि प्रशासन अगर पहले ही तेज रफ्तार डंपरों पर कार्रवाई करता, तो आज यह हादसा टल सकता था। फिलहाल, माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है और पुलिस-प्रशासन की कड़ी परीक्षा जारी है।

गोरखपुर में NEET छात्र की निर्मम हत्या पर सीएम योगी का सख्त संदेश- दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा!

 

Location :