रायबरेली में करंट लगने से युवक की मौत, मचा हड़कंप

रायबरेली के डीह थाना क्षेत्र के अमरिया गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में विद्युत करंट लगने से मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। पढिये पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली के डीह थाना क्षेत्र के अमरिया गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में विद्युत करंट लगने से मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। जानकारी के अनुसार, कस्बा डीह के अमरिया गांव निवासी धर्मराज (पुत्र रामेश्वर) एक मुर्गी फार्म में काम करता था। बीती रात वह फार्म पर मौजूद था, तभी अचानक करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया।

क्या है पूरी घटना

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और धर्मराज को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डीह जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों के अनुसार, घटना कैसे हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं है। फिलहाल, पुलिस विद्युत करंट लगने की वास्तविक वजह पता लगाने के लिए जांच-पड़ताल कर रही है।

पेड़ से गिरकर युवक की मौत

रायबरेली जिले के खीरों थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर को 35 वर्षीय रंजीत पुत्र बिहारी, जो नूनैरा के निवासी थे, अपने ससुराल कुम्हारन खेड़ा गांव में खेत पर बेड लगाने गए थे। वहां उन्होंने अमरूद के पेड़ पर चढ़कर फल तोड़ने का प्रयास किया।

गंभीर रूप से घायल

अचानक अमरूद के पेड़ की डाल फट गई और रंजीत पेड़ से नीचे गिर गए। गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने तुरंत उन्हें खीरों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां डॉक्टर राहुल घोष ने रंजीत को मृत घोषित कर दिया।

शादी को लगभग 15 साल हो चुके...

ग्रामीणों के अनुसार, रंजीत प्रदेश में ईट भट्ठे पर काम करते थे और छुट्टियों पर अपने गांव नूनैरा आए हुए थे। उनकी शादी को लगभग 15 साल हो चुके थे। रंजीत के तीन बेटियां हैं - रिया (12 वर्ष), प्रिया (8 वर्ष) और जिया (4 वर्ष)।

इस दुखद घटना के बाद रंजीत की पत्नी बिटाली और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलने पर खीरों पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 31 July 2025, 3:10 PM IST