घर में काम कर रही थी महिला, जहरीले जानवर ने किया ये हाल, हालत गंभीर
जहरीले जंतु के काटने से रायबरेली में एक महिला की हालत गंभीर है। नसीराबाद थाना क्षेत्र के पूरे पासिंन बेवल गांव की रहने वाली एक महिला को संदिग्ध परिस्थितियों में घर में काम करते समय जहरीले जंतु ने काट लिया।