

घटना मिल एरिया थाना क्षेत्र के सिधौना गांव के पास हुई। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढिये पूरी खबर
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से खबर सामने आई है।बिजली विभाग की लापरवाही से दो संविदा कर्मी लाइनमैन गंभीर रूप से झुलस गए। घटना मिल एरिया थाना क्षेत्र के सिधौना गांव के पास हुई। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आम का पेड़ हाई टेंशन लाइन पर गिरा
सिधौना फीडर में संविदा कर्मी के रूप में तैनात लाइनमैन रविंद्र और उनके सहयोगी रायबरेली-फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर काम कर रहे थे। वे 11000 वोल्ट की लाइन के टूटे तार को जोड़ने के लिए ट्रांसफार्मर पर फ्यूजिंग कर रहे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, हवा के कारण एक पुराना आम का पेड़ हाई टेंशन लाइन पर गिर गया था, जिससे तार टूटकर जमीन पर बिखर गए थे।
Video: शिक्षा के नाम पर साजिश का पर्दाफाश: बच्चों को रोता दिखाकर फैलाया झूठ, डीएम ने लिया सख्त एक्शन
कर्मियों ने 11000 वोल्ट की लाइन पर काम करते समय
नियमों के अनुसार, हाई टेंशन और एलटी लाइन पर काम करने से पहले फीडर के ड्यूटी कर्मचारी से शटडाउन लेना आवश्यक होता है। लेकिन संविदा कर्मियों ने 11000 वोल्ट की लाइन पर काम करते समय यह प्रक्रिया पूरी नहीं की। इसी दौरान अचानक लाइन में करंट आ गया और दोनों कर्मी झुलस गए।
महिला ने उसे बचाने की कोशिश की
वहीं अमावा क्षेत्र के मिल एरिया थाना क्षेत्र के अमावा चौराहे पर बीती रात घर में प्लग लगाते समय आये बिजली के करंट से एक युवक की मौत हो गई। घटना में संजय उम्र लगभग 25 वर्ष जो मिठाई की दुकान करता था। कल रात बजे के आसपास लॉक लगाने के लिए बोर्ड में लगाया तभी स्पार्किंग के साथ संजय को बिजली ने चिपका लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना में बगल के दुकान की एक महिला ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन बिजली ने उसे झटका मार कर बाहर फेंक दिया जिससे वह बच गई 100 को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।