

गगहा थाना क्षेत्र के डेमुसा गांव (बिचला टोला) में पारिवारिक विवाद ने एक दुखद और सनसनीखेज मोड़ ले लिया, जब एक महिला ने कथित रूप से अपनी सास की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। यह घटना अब गैरइरादतन हत्या में तब्दील हो चुकी है। पुलिस ने आरोपी सीमा देवी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच तेजी से जारी है।
पुलिस ने सीमा देवी को किया गिरफ्तार
Gorakhpur: गगहा थाना क्षेत्र के डेमुसा गांव (बिचला टोला) में पारिवारिक विवाद ने एक दुखद और सनसनीखेज मोड़ ले लिया, जब एक महिला ने कथित रूप से अपनी सास की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। यह घटना अब गैरइरादतन हत्या में तब्दील हो चुकी है। पुलिस ने आरोपी सीमा देवी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच तेजी से जारी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, घटना 13 जुलाई 2025 को प्रकाश में आई, जब गांव की रहने वाली सीमा देवी पत्नी जनार्दन चौहान का अपनी सास से किसी घरेलू बात को लेकर विवाद हो गया। गाली-गलौज और कहासुनी के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। आरोप है कि सीमा देवी ने अपनी सास पर लात-घूसों से हमला किया, जिससे उनकी सिर में गंभीर चोटें आईं। घायल सास को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
मृतका की तहरीर पर गगहा थाना पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज किया। पहले मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 126(2), 115(2), 352, 351(3) और 110 के तहत दर्ज किया गया था। लेकिन पीड़िता की मृत्यु के बाद इसे धारा 105 BNS (गैरइरादतन हत्या) में बदल दिया गया।
पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी बांसगांव के पर्यवेक्षण में गगहा थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीमा देवी को गिरफ्तार कर लिया। टीम में उपनिरीक्षक रामअवध प्रसाद, कांस्टेबल मुरलीधर यादव और महिला कांस्टेबल निशा शामिल थीं।
एसएसपी गोरखपुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह कार्रवाई "अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान" के तहत की गई है। उन्होंने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल पूरी तरह सतर्क है और किसी भी प्रकार के अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस सूत्रों की मानें तो यह घटना पूरी तरह पारिवारिक कलह का नतीजा है, लेकिन जिस तरह मामूली विवाद ने हिंसक रूप लिया, वह न केवल सामाजिक चेतावनी है बल्कि घरेलू रिश्तों में बढ़ते तनाव का उदाहरण भी है।
गगहा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई को स्थानीय ग्रामीणों ने सराहा है और उम्मीद जताई है कि दोषियों को जल्द से जल्द सज़ा मिलेगी। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि घटना के पीछे कोई और उकसावे की वजह तो नहीं थी, और क्या परिवार में पहले भी इस तरह के झगड़े होते रहे हैं।
फिलहाल, आरोपी महिला सीमा देवी को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि घरेलू कलह यदि समय रहते नहीं सुलझाई जाए, तो वह कितना भयावह रूप ले सकती है।