रायबरेली में क्रेन लदे लोडर से टकरा कर गिरा अपरगामी फ़ुटब्रिज, जानें पूरी खबर

रायबरेली में क्रेन लदे लोडर से टकरा कर अपरगामी फ़ुटब्रिज गिर गया। रायबरेली में लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर बड़ा हादसा टल गया है। पढिये पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 8 July 2025, 2:37 PM IST
google-preferred

रायबरेली:  उत्तर प्रदेश के रायबरेली में लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर बड़ा हादसा टल गया है। यहाँ क्रेन लदे लोडर की टक्कर से लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर बने लोहे का पैदल पार पथ भरभराकर ढह गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने बताया कि गनीमत यह रही कि जिस समय कई कुंटल वजन वाला यह पुल गिरा उस समय कोई भी वाहन वहां मौजूद नहीं था और न ही कोई इसे पार कर रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हाईवे पर पड़े पुल के मलबे को हटवाने के साथ ही यातायात बहाल कराना शुरू किया। पुलिस ने फिलहाल लोडर को पकड़ लिया है।

कैसे हुआ हादसा

मिल एरिया थाना इलाके के रतापुर चौराहे से आगे गोपाल सरस्वती इंटर कॉलेज के सामने लोहे का पैदल पार पथ बनाया गया है। लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर बने इस पुल को ज़्यादातर छात्र इस्तेमाल करते हैं।पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हाईवे पर पड़े पुल के मलबे को हटवाने के साथ ही यातायात बहाल कराना शुरू किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को मय क्रेन के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।घटना के बाद रोड पर लंबा जाम लग गया था, जिसे डायवर्जन करके रोड को चालू करा दिया गया है। इस घटना से यह साफ होता है कि तेज़ रफ्तार और लापरवाही कितनी खतरनाक हो सकती है। लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं, जिनमें तेज़ रफ्तार और लापरवाही के कारण बड़े हादसे होते हैं। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा के उपायों पर ध्यान देना आवश्यक है।

सड़क दुर्घटना में दंपत्ति घायल

रायबरेली के महराजगंज में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे राजा कंश पुर गांव के रामनरेश गिरी अपनी बीमार पत्नी किरन को इलाज के लिए बाइक से ले जा रहे थे। कोटवा मदनिया मोड़ पर हनुमान मंदिर के सामने हैदरगढ़ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार मैजिक लोडर ने उनकी मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मार दी।टक्कर के बाद दंपति मोटरसाइकिल से गड्ढे में गिर गए। किरन के सर में गंभीर चोट आई। हादसे के बाद मैजिक चालक वाहन समेत फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल दंपति को सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद किरन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।डॉक्टर एस के राय के अनुसार, रामनरेश को मामूली चोटें आई हैं। किरन के सर में गंभीर चोट के कारण उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है।

Location : 

Published :