रायबरेली में बदमाशों का कहर! हमलावरों ने की घर के बाहर की तोड़फोड़

रायबरेली में अज्ञात हमलावरों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की है। बीती रात लालगंज कोतवालीं क्षेत्र के ब्रजेन्द्र नगर निवासी हरिकेश सिंह ने बताया कि बीती रात वे एक तेरेवही कार्यक्रम से अपने घर वापस लौटे थे और अपने घर पर आराम कर रहे थे तभी उन्हें घर के बाहर से तेज आवाज सुनाई पड़ी जब उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा तो अज्ञात लोगों द्वारा उनके वाहनों को लाठी डंडों व इटो से तोड़ा जा रहा था।

Raebareli: रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के ब्रजेन्द्र नगर पेट्रोल पंप के निकट उस वक्त हड़कम्प मच गया जब अज्ञात दंबगो ने घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। तोड़फोड़ करने के बाद अज्ञात लोग अपने वाहनों से घटना को कारित करके मौके से फरार हो गए

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीती रात लालगंज कोतवालीं क्षेत्र के ब्रजेन्द्र नगर निवासी हरिकेश सिंह ने बताया कि बीती रात वे एक तेरेवही कार्यक्रम से अपने घर वापस लौटे थे और अपने घर पर आराम कर रहे थे तभी उन्हें घर के बाहर से तेज आवाज सुनाई पड़ी जब उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा तो अज्ञात लोगों द्वारा उनके वाहनों को लाठी डंडों व इटो से तोड़ा जा रहा था जिसको देखकर वह तुरंत अपने आवास से बाहर आए और अज्ञात लोगों से तोड़फोड़ का कारण पूछा तो उन लोगों ने जान से मारने की धमकी दी और हवाई फायर भी किया तोड़फोड़ के बाद वे लोग अपने वाहनों से मौके से फरार हो गए ।

पीड़ित ने घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची डायल 112 ने मौके पर घटनास्थल की जांच की और सीसीटीवी में हुई पूरी घटना को भी देखा फिलहालघटना किनके द्वारा की गई यह पीड़ित द्वारा अभी स्पष्ट नहीं किया गया है फिलहाल पीड़ित ने लालगंज कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है वही लालगंज कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामला संज्ञान में है पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा पुलिस द्वारा दोषियो पर सख्त कार्रवाई की जाएगी

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 13 September 2025, 2:30 PM IST

Related News

No related posts found.